कुटुम्भ परिवार अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने धनतेरश दिपावली की दी शुभ कामनाएं

सुरेश शर्मा अध्यक्ष कुटुम्ब परिवार ने सविता अग्रवाल के निवास बैरागी कैम्प मे मिठाई धनतेरश पर स्टील के जग खुशाहाली के लिये आर्शिवाद स्वरूप भेट किये ! उन्होंने कहा की धन तेरश पर्व पर सोना चांदी की खरिदारी का महत्व सदियो से हिन्दू धर्म की आस्था का पर्व खुशियों से मनाया जाता है। आज भाजपा की वार्ड 30 की उपाध्यक्ष सविता अम्रवाल के निवास स्थान पर हर्षोउल्लास से मनाया गया इस अवसर पर श्री मति सवीता अग्रवाल ने अध्यक्ष सुरेश शर्मा का हाद्धिक अभिनन्दन किया भगवान विष्णू से शर्मा जी की दिर्घायु की कामना करते उनका अभिनन्दन किया – कुटुम्ब परिवार का सफल कार्यक्रम एक के साथ एक परिवार बड़ाने के उद्देश्य को नही रुकने का संकल्प कराया हर वार्ड मे तेजी से परिवार सदस्यता अभियान को गति देगा जल्द ही कुदुम्ब परिवार मजबुती के साथ देवभूमि का एक अटूट पहचान के रूप में होगा कार्यक्रम मे   रुकमणी , ईशा अंग्रवाल , ऋतू , सोनिया , ललीता , शिब्बु ,   रजनी , मोहिनी  शशी बाला , अनिता ,नवीन अग्रवाल , आन्नद शर्मा !      NEWS 100 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *