सच में, समय से बड़ा कोई नहीं! जब वक्त बदलता है, तो सबसे ताकतवर लोग भी उसकी अदालत में कमजोर साबित हो जाते हैं। समय की ताकत यही है कि जज भी अपनी सफाई के लिए वकील ढूंढते हैं। इसलिए कभी किसी हालात में घमंड न करें, क्योंकि समय हर किसी का इम्तिहान लेता है। विनम्र रहें, आगे बढ़ें और हमेशा सीखने को तैयार रहें। वक्त बदलते देर नहीं लगती! ⏳⚖️