हरिद्वार / भाई अहसान पुत्र खलील बेडपुर , पिरान कलियर रुड़की जिला हरिद्धार ने उत्तराखण्ड भाजपा सरकार की कथनी और करनी का आरोप लगाते हुए टोलरेन्स की सरकार हर मोर्चे पर फ्लाप बताते हुए कहा कि हरिद्धार जिला अधिकारी को पिरान कलियर तहसील रुड़की जिला हरिद्धार मे पनपता भ्रष्टाचार दान गोलक की चोरी की शिकायत की गई लिखित मे शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी भ्रष्टचार की सिमाय लांघ कर दान की चोरी रुकने का नाम नही ले रही है। अहसान ने सिधा आरोप उत्तराखण्ड भाजपा सरकार मे टोलरेन्स को फ्लाप बताया उन्होंने कहा की हरिद्वार दरगाह पिरान कलियर साबिर पाक पिरान कलियर रुड़की से वसुल कर दरगाह के खाते में जमा पुण्यार्थ की जमा राशि निजि प्रयोग मे लाई जा रही है। अहसान ने बताया की जिला अधिकारी को शिकायत उपरान्त भी भ्रष्टाचार दान की चोरी निजि स्वार्थ मे प्रयोग हो रही है इस दान की चोरी की सबसे बडी  जिम्मेदार रजिया बैग प्रबंधक है। सी० बी० सी० आई ० डी० जाँच ही इस भ्रष्टाचार को पकड़ सकती है। जल्द इस बात पर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपेंगे दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध  सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग को लेकर कडे निर्देश कराये जायेंगे दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही नही हुई तो समाजिक संगठनों के साथ विशाल प्रदर्शन होगा ! अहसान अंसारी साथ में वह पत्र भी – जो / 5 – 08 -2025 मे जिला अधिकारी को शिकायत की गई आज तक कोई कार्रवाइ दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध नही की गई । मुख्य सचिव आन्नद वर्द्धन से एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा भ्रष्टाचार की शिकायत होगी . दान की चोरी करने वाले लोगो क विरोध मे न्यायालय मे भी वाद दायर करने की बात कही गई – News 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *