सेवा में श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय   देहरादून 4 सुभाष मार्ग     सचिवालय उत्तराखण्ड ।  [हरिद्धार नगर निगम व हरिद्वार विकास प्राधिकरण के  अधिकारियों को पत्राचार किया गया परन्तु भ्रष्ट  शिष्टम ने पैर पसारे है कृपया सील एवं जांच उपरान्त ध्वस्ति करण  किये जाने के संबंध में  ]          महोदय निवेदन है कि प्रार्थी द्वारा हरिद्धार जिला अधिकारी महोदय से लेकर शासन प्रशासन से प्रार्थना शिकायत लगातार पत्राचार किये गये है। परन्तु O टोलरेन्स का मजाक उड़ाने वाले अधिकारी हरिद्धार जनपद मे कैसे हवा निकाल रहे हैं इस पत्र की जाँच कमेटी गठित करायें इमानदार जिला अधिकारी के नेतृत्व के टीम का गठन किये जाने के आदेश करें – जिसमे नगर आयुक्त हरिद्धार  – ए डीएम हरिद्धार   –   SDM हरिद्धार  –         नगर मजिस्ट्रेट हरिद्धार – सब रजिस्ट्रार तहसील हरिद्धार –            सहायक निबन्धक हरिद्धार मोके पर स्थलिये निरीक्षण कर समस्त पत्रावलियों की जाँच हो – कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि – पर बना मोनी आश्रम खड़बड़ी की यह धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि है जिस होटल नही संचालित किया जा सकता अपराधिक प्रवृति का यह प्रकरण निर्माण ध्वस्ति करण की कार्रवाई की मांग  करता है।          आप हिन्दू आस्था . हिन्दू धर्म आश्रम भूमि कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि पर बना मौनी आश्रम की भूमि है आप रक्षा करेगें पूर्ण विश्वास के साथ माँ गंगा की अविरल धारा हरिद्वार तिर्थ की मर्यादा को अक्षुण बनाये रखने सर्वधर्म सम्भव की पूर्ण विश्वास की रक्षा मे आपके आदेश की हर सम्भव प्रयास मेरा आपसे प्रार्थना ही कर सकते है। ( नौट  )     एक ही आखरी विकल्प है। हम समस्त सैकड़ो की संख्या मे कार्यकता सरकार के विरुद्ध भ्रष्ट निति भ्रष्टाचार हरिद्धार विकास प्राधिकरण व नगर निगम  के अधिकारीयों के विरुद्ध अनशन पर बेठन जायें  म – आप स्वयः हमारे अनशन पर बैठने के जिम्मेदार होगे –      जनपद के कई समाजिक बुद्धिजिवि – संगठनो व क्षेत्रीय राजनिति पार्टी को भी साथ लिया जायेगा – उत्तराखण्ड क्रान्ति दल –              उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी                        समाजिक सेना –     किसान युनियन –       शिव सैना –           पहाड़ी जन कल्याण ट्रस्ट .पहाड़ी महासभा . – हरिद्वार के साधू समाज के साथ –  साथ भीम आर्मी व राष्ट्रीय लोकदल का पूर्ण सर्मथन हमे मिलेगा – हरिद्धार जनपद मे भ्रष्टाचार ते जी बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिये आन्दोलन ही एक मात्र सहयोग नजर आ रहा है । जाँच इमानदारी से होगी तो हमे सरकार के विरुद्ध कोई कदम नही उठाना पड़ेगा ।        भवदिय                  नवीन भैया            अध्यक्ष                    हिन्दू रक्षक दल           मौ०98 3 77 3 44 59

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *