आपने गाड़ियों पर अक्सर उत्तराखंड सरकार लिखा देखा होगा आज पुलिस ने इसी प्रकार से लिखी एक गाड़ी का चालान भी किया पुलिस और R̺T̺O̺ विभाग की लापरवाही के कारण इस प्रकार के वाहन सड़कों पर दोड़ते नजर आते हैं जबकि MVAct के अनुसार वाहन पर नम्बर प्लेट के अलावा किसी भी प्लेट का लगवाना ,लिखवाना गैर कानूनी है हम देखते हैं कि वाहनों बड़ी बड़ी प्लेट नाम पदनाम की लगी होती हैं कुछ सरकारी ,निजी वाहनों पर लिखा होता न्याय विभाग ,उत्तराखंड पावर कारपोरेशन आदि-आदि यह सब रोब गालिब करने हेकड़ी दिखाने के लिए किया जाता है इस तरह के वाहनों को जांच के समय छूट भी मिल जाती है जिसका फायदा आतंकवादी, चोर,बदमाश उठाते रहते हैं यहां तक संसद भवन में भी जा चुके हैं ! सरकार को चाहिए कि नम्बर प्लेट के अलावा यदि वाहन पर कोई भी अन्य प्लेट लगी हो उनको तत्काल हटाया जाए और सुसंगत धाराओं में चालान काटा जाए नियम के अनुसार विधायकों ,सांसदों को अलाणें फलाने दल का अध्यक्ष ,मंडलेश्वर महामंडलेश्वर भी वाहनों पर इस प्रकार की प्लेटें नहीं लगा सकते सरकार को आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए गम्भीरता से कार्यवाही करनी चाहिए!