Haridwar SSP ने किए कई निरीक्षकों के तबादले Muskan Chief EditorSeptember 5, 2024September 5, 2024 हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बीती देर रात कई निरीक्षकों के तबादले किए हैं, किसको कहां भेजा गया है
कर्मयोगी कल्याण कारी समिति – राष्ट्रीय प्रमुख बहन पूनम वाल्मिकी ने सभी देश एवं प्रदेश वासियों हरिद्धार नगर वासियों को शुभकामनाएं दी – नवीन अग्रवाल – – – / 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज डिफेंस कॉलोनी, देहरादून स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण कर अपार राष्ट्रगौरव और देशभक्ति की अनुभूति हुई।आइए, इस दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि अपने राष्ट्र की अखंडता, विकास और सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! NEWS 100
हरिद्वार / उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली गांव के पास अचानक बादल फटने से हुई दुर्घटना में कई लोगों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है।इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति न्यूज 100 😭 ईश्वर से इस भयावह दुर्घटना में प्रभावित लोगों की सुरक्षा, कुशलता की प्रार्थना करता हूँ। NEWS 100
हरिद्धार / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खेमका घाट बस्तीराम पाठशाला कनखल योगाभ्यास का आयोजन तनावमुक्त जीवन हेतु किया गया स योगाचार्य दीप ने योग को जीवन में धारण करने से इन्सान निरोगी काया का स्वामी होता है। News 100बस्तीराम पाठशाला, कनखल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य दीप जी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। ।कार्यक्रम की आयोजिका मनीषा जी ने आयोजन की रूपरेखा तैयार की और समन्वय में प्रमुख भूमिका . निभाई।इस योग सत्र में चांदनी, इशा, रितु, तृप्ति, डिंपल, मयंक, निहाल, अजय सहित कई योग साधकों ने भाग लिया।योगाचार्य जी ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति ऊर्जा और आत्म-संतुलन भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि योग तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं के निवारण में भी सहायक है।बस्तीराम पाठशाला में सोमवार से शुक्रवार तक नियमित योग कक्षाएं संचालित होती हैं, जिनमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेते हैं। यह कार्यक्रम योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नवीन अग्रवाल HAR DWAR