हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द निवासी एक युवक को पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को सबक सिखाते हुए उसका चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेडी खुर्द निवासी प्रदीप सैनी पुत्र खड़क सिंह ने इमर्जेंसी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में घुसकर 80 हजार की नगदी व अन्य सामान लूट कर भाग लिए जाने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्सर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कथित पीड़ित, अन्य परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में मामला संदिग्ध नजर आया।
पुनः पूछताछ करने पर में सामने आया कि पीड़ित ने अपने बहनोई से मकान बनाने के लिए पैसे उधार लिये थे, जिन्हें आज वापस लौटाना था, लेकिन माली हालत ठीक न होने से पैसों की व्यवस्था नहीं हो पायी। ऐसे में कथित पीड़ित ने घर में चोरी होने की झूठी सूचना 112 पर देकर पुलिस व बहनोई को गुमराह करने का प्रयास किया।
झूठी सूचना का पता चलने पर पुलिस ने आरोपित प्रदीप के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की। आरोपी ने लिखित रूप से भी अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस से माफी मांगी।
If your business brings in $10k or more per month, you may already qualify for up to $500,000. No hard inquiry. No collateral. Start now: https://fastbizfunds.capital