हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को आर्किटेक्ट ऐसो 0 का प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी माँग का ज्ञापन सोपाँ !

हरिद्धार / हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से आर्किटेक्ट प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी माँग का ज्ञापन सोपते हुए कहा की हरिद्वार के विकसित विकास व अपेक्षित क्षेत्र में आवासीय निर्माण के लिये विकास शुल्क समन 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर किये जाने की माँग की प्रतिनिधि मण्डल ने सुझाव दिया कि नियमित आवासीय व अवैध कालोनियों की सूची पोर्टल पर अपलोड़ करने की बात भी भी कही गई उपाध्यक्ष को पत्र सोपने वालो में मुख्य रूप से ऐसो 0 के संरक्षक अमित चौहान . मोहित चौहान . मोहित राणा . गगन महान . संजय शर्मा . आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *