विषयः UCM S / HRDA / C / 10 98 / 2024 अवैध निर्माण ध्वस्ति करण कराये जाने के संबंध में । महोदयसदरअनुरोधहै किबिल्डर नीरज सैनी द्वारा श्रद्धापुरम भूपतवाला हरिद्धार में बिना मानचित्र स्वीकृति के होटल का निर्माण किया गया है होटल बनाए जाने का मानचित्र विभाग से पास कराया गया है उस आदेश की जाँच डिएम हरिद्धार स्वयं करेंगे भ्रष्टाचार का गवाही स्वंय जाँच करते ही सामने होगी कंपाउंड किया जाने का अर्थ यह नहीं है किअवैध निर्माण को सही ठहरा दिया जाएश्रीमान जी साइड बैक फ्रंटऔर रियर बैक .का खुला उल्लंघन इस भवन में किया गया है साथ ही फायर फेडिंग एक्यूपमेंट कही नजर नही आय – सड़क से दूरि – – – STP प्लान्ट नही PWD की NOC जाँच हो अग्निशमन विभागके अधिकारीस्थलीय निरीक्षण करें वह जांच रिपोर्ट आपको प्रेषित करेंहम आपसे वह जांच रिपोर्ट प्राप्त कर लेंगेयह सारी जांचउच्च न्यायालय नैनीताल हाई कोर्ट मेंप्रेषित की जाएगी होटल का निर्माण किए जाने मेंजिन नियमोंऔर मानक पर होटल का निर्माण किया जाता है वह सभीप्रावधानऔर जिला प्रशासन द्वारा जो भी नियमवह चाहे पर्यटन विभाग नगर निगमजिला प्रशासन जिला अधिकारी द्वारा भारतीय संविधान के तहत आते हैंजैसे पार्किंग का होना अनिवार्य हैइन लोगों की वजह से हीअतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा हैआप श्रीमान शहरी आवास सचिव हैआप एक बार शिवम हरिद्वार की बिगड़ीअवैध निर्माण की बाढ़जो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के संरक्षण में दिन-रात तेजी से बढ़ रही है और अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्यों कारवाई नही कर रहा है ।अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सख्त रवैया अपनाए तो अतिक्रमण नहीं होगा वही आवास विकास जिसे विवेक विहार नाम दिया गया है रानीपुर मोड़ जो आवासीय क्षेत्र है जहां पर लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया हैवहां पर भी अवैध निर्माणप्राधिकरण के संरक्षण में ही हो रहे हैंआप श्रीमान जी से यही प्रार्थना है किहमारे द्वारा की गई शिकायतों परहरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण तत्कालकार्रवाई करेंऔर उन्हें सील किया जाएजो नियमहैउन नियमों के आधार पर हीनिर्माण होहरिद्वार तीर्थ नगरी कोअतिक्रमण नगरी नाम दे दिया जाए तोभी काम हैइसका दोषीहरिद्वार नगर निगमहरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरणऔर वह विभाग भी जिम्मेदार हैंजिनके द्वारा बिना जांच करें हीएनओसी दे दी जाती हैआप श्रीमान जी सेकर्म वधप्रार्थना है किमहिला पहाड़ी महासभाउत्तराखंडनिम्न बिंदुवारअपनी शिकायत दर्ज कराती हैऔर आपसे पूर्ण आशा है कि आप हमारे द्वारा की गई शिकायतों परहमें भी अवगत कराएंगेऔर अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफकानूनी शिकंजा कसेंगेअन्यथा हमेंन्यायालय की शरण में जाना पड़ेगाजिसकी पूर्ण जिम्मेदारीआप महोदय की होगीपूर्व में भी आपके द्वाराहमारी शिकायतों पर कड़े आदेश किए गए उसके लियेपहाड़ी महासभाके सभी कार्यकर्ता आपका दिल से हार्दिक आभार करते हैंऔर आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमारी इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के आदेश करेंग निम्न बिंदुबार शिकायत – : 1 -मनी टावर कनखल हरिद्वार . 2 – :मारुति वाटिका .कनखल हरिद्वार – 3 :विशाल गर्ग.का अवैध निर्माणदूधाधारी चौक भूपतवाला हरिद्वार UCM S/ HRDA / C / 0 5 07 / 2024 इसके द्वारा प्राधिकरण को लिख कर दिया है होटल नही बना रहा हूं , पूरि फाईल सचिवालय तलब करे – HRDA के जेई एई संब्धित भ्रष्ट अधिकारीयों पर कोई जवाब नही होगा यह अवैध निर्माण सील होगा – पांचवी मंजील ध्वस्ति करण होगा । – – : 4 – : नीरज सैनी श्रद्धा पुरम भूपत बाला – UCMS / HRDA / C / 1098 / 2024 – 5 – : राहूल बैरी द्वारा नक्शा पास आवासिय मे यह मामला है श्रद्धा पुरम भूपत वाला HRDA में बैठे भ्रष्ट विभागिय कर्मचारि और अधिकारी सूचना का अधिकार मे मांगी गई सूचना भी सही नही देते मांगो कुछ देते है कुछ इनका भष्टाचार का पर्दा फाश ना हो जाये UC MS / HRDA / R / 0108 / 2023 इस भवन का आप स्वंय आप स्थलिंग निरीक्षण करें सच्चाई बताने की आवश्यकता नही पड़ेगी – हमे मजबुरन यह शिकायत करनी पड़ रही है कि आम गरिब जनता के छोट्टे -2 निर्माणो पर तो प्राधिकरण सख्त है लेकिन विशाल और अवैध होटलो आश्रमो धर्मशालाएं अवैध प्लाटिंग अवैध कालोनिया लक्सर रोड पर कनखल बंगाली अस्पताल के बगल में वानप्रस्थ आश्रम , पार्षद भूपेन्द द्वारा वानप्रस्थ की धार्मिक आश्रम की सम्पत्ति पर चल रहा अवैध निर्माणों का यह खेल कब बन्द होगा क्यों नही HRDA सील करता है। वानप्रस्थ की भूमि पर पार्षद का अवैध निर्माण सील करायें जाँच उपरान्त ध्वस्थिकरणकिया जाए अवैध निर्माण हो रहा है विभाग चूप क्यो सील क्यों नही करता – क्या यही है ziro टोलरेन्स है । धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि निरंजनी अखाड़ा की यह सम्पत्ति दान चन्दे से ली गई है। माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा फ्लैटो का निर्माण कर उँचे दामो मे बैच कर काले धन उपयोग बैरोक टोक इनकम टेक्स की चौरी GS T की चोरी स्टाम्ट ड्यूटी की चोरी HRDA इन अवैध व्यवसायिक निर्माणों पर प्रतिबन्ध क्यों नही लगाता है क्या भ्रष्टाचार सभी सिमाएं पार कर गया है । श्रीमानशहरी आवास सचिव महोदयआप एक बारहरिद्वार में फैला भ्रष्टाचारखुद हीस्थलीय निरीक्षण करेंतभीइस भ्रष्टाचार पर100%अंकुश लग पाएगाहरिद्वार जिला अधिकारी महोदय केनेतृत्व मेंसंयुक्त कमेटी का गठन भी किया जाएजिसमेंमां मनसा देवी मंदिर ट्रस्टपर हो रहा भ्रष्टाचारट्रस्टी अनिल शर्मा द्वारादान चंदे की चोरी करअपने नदी प्रयोग मेंइस्तेमाल किया जानावहीनिरंजनी अखाड़ा की धार्मिक संपत्ति परव्यावसायिक निर्माण किया जानादोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और जिन लोगों द्वारा धार्मिक संपत्ति को खुर्द किया जा रहा है उनके विरुद्ध मुकदमें पंजिकृत कराये जाय । भाव दीय भवदीय : . मुस्कान नेगी अध्यक्ष महिला पहाड़ी महासभा नेगीअध्यक्ष उत्तराखंड H .N 26 गीता मंदिर के सामने कनखल हरिद्वार – – – पिन कोड 2494 मोबाईल नम्बर 89 410 416 86