हिंदू रक्षक दल नगर निगम में पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगा एडवोकेट इशा अग्रवाल पूजा राजपूत- वंदना शर्मा प्रिया राजपूत कविता नवीन अग्रवाल अतिक्रमण एक विराट समस्या  ———————————————   हरिद्वार / नगर निगम की लापरवाही विभाग में फैला भ्रष्टाचार .हरिद्वार में बढ़ता अतिक्रमण जिसका जिम्मेदार हरिद्वार नगर निगम  सत्यम विहार श्रद्धा पुरम भूपत वाला हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में मानचित्र आवासीय में पास कराकर  बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है आवासीय में निगम का जो टैक्स जमा करना पड़ता है वह जीरो बटा सन्नाटा है परंतु कमर्शियल में वही निर्माण हर साल लाखों के बजट में आता है विभाग में बैठे अधिकारियों के मिली भगत ही इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है परंतु हिंदू रक्षक दल इन अवैध कौर्मिशियल  निर्माण करने वाले होटल स्वामियों के खिलाफ अपनी आवाज जिला अधिकारी तक पहुंचाएगा ! जिला अधिकारी महोदय  अवध व्यवसायिक निर्माण पर ध्यान नही देगें हमे अपने मोलिक अधिकारो के लिये न्यायलय की शरण से अवैध निर्माणो उनसे होता अतिक्रमण इस पर आदेश लाने पड़े तो हम वह भी करेगे  सरवन नाथ नगर हरिद्वार में होटल के बढ़ते निर्माण के कारण लोगों का आना जाना हुआ दुश्वार ना कोई पार्किंग ना ही कोई व्यवस्था होटल पर होटल बनाए जाने का सिलसिला बादलपुर जारी है जिसे रुकवाया जाना जनहित में आवश्यक हो गया गंगा की मर्यादा को ताक पर रखकर गंगा तट पर ही होटल का निर्माण हिंदू आस्था से खिलवाड़ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा उसके लिए आत्मदाह भी करनी पड़ी तो की जाएगी हमारे मार्गदर्शक पूजनीय जेपी बरौनी जी के मार्गदर्शन में मां गंगा की पवित्रता क्षमता और मर्यादा को बरकरार रखने के लिए जल्द हरिद्वार तीर्थ नगरी में वार्ड के हर जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया जाएगा और उनसे इस विषय पर राय समाज की जाएगी इकट्ठा हुए हिंदुओं को मां गंगा की मर्यादा की रक्षा के लिए एक ठोस रणनीति पर कार्य किया जाएगा हिंदू रक्षक दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *