सेवा मे श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार ! विषयः सूचना कां अधिकार विषयक ! महोदय सादर अनुरोध है किदिनांक 19 – 05 -2025 को प्रार्थी द्वारा मारुति वाटिका के अवैध निर्माण के संबंध मे शिकायत दर्ज कराई थी उस शिकायत पर हुई कारवाई की सम्पूर्ण सूचना व इस प्रकरण की वाद पत्रावतियाँ देने की कृपा करेंगे . आप यह लिख कर ना दे की वाद संख्या हम बताये – कार्यवाही और स्थलिय निरीक्षण भवर अभियन्ता द्वारा किया गया है। क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को इस प्रकरण का सब सच्चाई का पता है। वह पत्र भी साथ संलगन है मेर द्वारा ज शिकायत की गई थी ! प्रार्थी नवीन अग्रवाल H .N 250 बैरागी कैम्प कनखल हरिद्धार –