सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय                                       विषय :    श्री राम बैंक फाइनेंस द्वारा लोगो से नियम विरुद्ध पैसा वसुला जा रहा है बैंक की जांच के संबधं में महोदयसादर अनुरोध है कि प्रार्थियार नेहा अग्रवाल निवासी बैरागी कैंप कं नखल हरिद्वार प्रार्थियों द्वारा श्री राम बैंक फाइनेंस से कारोबार करने के लिये 2023 मे 75000 हजार रुपया नकद ऋण लिया गया जो मेरे बैंक के खाता मे आई सन 2022 मे मेने व्यापार की शुरुवात की पैसे की तंगी के कारण मुझे लोन लेना पड़ा था   जिसकी प्रार्थिया द्वारा शुरु मे 4 किश्त जमा की गई भी अचानक व्यापार मे मुझे भारी नुकसान हो गया जिस कारण मे ऋण चुकाने मे अस्मर्थ हुई । आज भी मे बहुत परेशानी से जीवन का गुजर बसर कर रही हूं। मेरे पास वर्तमान मे  ऋण चुकाने का कोई साधन नही बैंक द्वारा मुझे मानसिक परेशान किया जा रहा मेरा माईन्ड सन्तुलन भी ठिक नही में बिमार रहती हूं। ये लोग मुझे परेशान करते है । मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो बैंक जिम्मेदार होगा – मुझे बैंक के लोग बार बार -2 मानसिक उत्पिड़न कर रहे मेरे साथ हर घटना के जिम्मेदार ये लोग होगे मुझे आत्म हत्या करने पर मजबुर किया जा रहा है । इन्होंने लोग जब दिया था – तब इन्शोरेस भी किया गया था व्यापार डूब गया – अपना ऋण का पैसा इन्शोरेन्स कम्पनी से कवर करे । मेरी हालत खराब है मेरे पास वर्तमान मे खाने के भी पैसे नही है । मे बहुत मजबुर हूं।  मे मृत्यू होती है तो श्री                                     बेंक जिम्मेवार होगा वैक के विरुद्ध    कानूनी कार्यवाही किये जाने के आदेश करे                                         प्रार्थिया                                         नेहा अग्रवाल                               बैरागी कैम्प कनखल हरिद्धार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *