सेवा में
श्री मान जिला अधिकारी महोदय   
हरिद्धार  
विषयः दूधाधारी आश्राम के निकट बहुमंजीलिय फ्लैटों का निर्माण हो रहा है । जाँच हरिद्धार नगर माजेस्ट्रेट महोदया  से कराये जाने के आदेश करें।  सरकार को करोड़ो रुपया GST – इंकमटेक्स की चोरी व ट्रस्ट की जमीन पर बिना जिला जज महोदय की अनुमति लिये फ्लैट बनाये जा रहे है। जाँच के संमय शिकायत कर्ता को साथ रखे जाने के लिये

श्री मान जिला अधिकारी महोदय निवेदन है कि ऋषिकेश मार्ग पर विशाल फ्लैटो का निर्माण तेज गति से हो रहा है।  यह जमीन अग्रसेन धर्माथ ट्रस्ट की जमीन है। जिसका सेक्रेटरी   KC GOYAL नाम का व्यक्ति इस जमीन का मालिक है।                 जो दिल्ली निवासी है।  श्री मान जिला अधिकारी महोदय ट्रस्ट की जमीन पर मकान बना कर बेचने का धन्धा बिना जिला जज की परमिशन लिये नही किया जा सकता जो लोग इन भवनो को फ्लैट का रूप देकर बेचने का काम कर रहे है उनके द्वारा जिला जज से अनुमति नही ली गई है।                    जाँच नगर मजिस्ट्रेट हरिद्धार से कराये जाने के आदेश करेंगे।             ट्रस्ट की जमीन बचाने के लिये जाँच उपरान्त कार्यवाही करें।          हमारे शिकायत का जवाब हमे आवश्य दिया जाये।  हम न्यायलय मे वाद दायर कर ट्रस्ट की भूमि पर किया जा रहा अवैध फ्लैटो को बैचने का व्यापार रोक सके कोर्ट से विक्रय कियै जाने पर प्रतिबन्ध लगवायें कानून कहता है , ट्रस्ट आश्रम धर्मशाला बेची नही जा सकती कोर्ट से परमिशन लेना आवश्यक है बिना जिला जज की अनुमति के आप धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि नही बैचेंगे ‘ उतनी ही भूमि आप जिस भी ट्रस्ट आश्रम धर्मशाला की भूमि पर व्यापार करते हैं। उतनी भूमि आपको देनी होगी शर्त जिला जज की अनुमति होने के पश्चात यदि इन्फ्रा कम्पनी के पास न्यायालय की अनुमति है। हम विरोध नही करेंगे श्री मान जिला अधिकारी महोदय हमे अनुमति की प्रति दिलाने के आदेश SDM महोदय को करें। या नगर मैजिस्ट्रेट से हर प्राप्त करे। परमिशन नही है तो आप HRDA को सील करने के आदेश करेंगे।  प्रार्थि                   अश्वनि कपुर  7 1 गोविन्दपुरि SM Jean डिग्री कोलेज वाली गली गोविन्दपुरि हरिद्धार  –

                                               
.                                              भवदीय
अश्वनि कपुर  S/o अशोक कपुर
H.N  7 1.. गोविन्दपुरी SM Jean कोलेज वाली रोड रानीपुर मोड हरिद्वार –  मौ०9837341845

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *