सेवा मे श्री मान मनिष सिंह जी
सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार i खड़ी सुखी नदी से पहले ललीत और गौरव द्धारा बिना प्राधिकरण से नक्शा पास नही कराया
और पांच मंजील का होटल बना रहे है। जिन विभागो की अनुमति लेनी होती है होटल बनाए जाने के लिये वो भी नही ली गई 600 पा 500 फुट जमीन होगी जिस पर पाँच मरले का होटल बनाया जा रहा है। प्राधिकरण का जो जुर्माना बिना दिये निर्माण हो रहा है। इस तरह के निर्माण को करोड रु० शुल्क देकर भी प्राधिकरण बनने की इजाजत नही दे सकता । आप इस तरंह की अनाधिकृत निर्माण जो होटल बन रहा है इस पर सख्त कारवाई करेंगे । आपके विभाग मे हमारे लोग प्रार्थना करते है । ललीत व गोरव नाम के व्यक्ति द्वार यह निर्माण बिना नक्शा पास बन गया आप इस निर्माण को तुड़वाये सील कराये ध्वस्ति करन करे क्यो की यहाँ होटल नही बन सकता !