मेरे बड़े भाई। समय और शब्दों का इस्तेमाल कभी भी लापरवाही से नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह दोनों नए तो दोबारा आते हैं और ना ही मौका देते हैं। हम ऐसे समाज में रहते हैं। जहां सुंदरता को रंग। शिक्षा को अंको से। और सम्मान को पैसों से देखा जाता है। इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है। लेकिन बोलना क्या है यह सीखने में पूरी जिंदगी निकल जाती है
प्रणाम बड़े भाई

        🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋😗😗😗😗😗😗😗😗🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤦🤦🤦🤦🤦ग़लती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मे लोग दूसरों की बुराई खोजने में ही अपना जीवन व्यर्थ कर देते हैं। आप कामेन्ट बाक्स मे इस पर क्या कहना चाहता है कामेन्ट करें।

हिन्दू रक्षक दल की बैठक जनहित मे धार्मिक ट्रस्ट , आश्रम धर्मशालाएं कब्जा कर व्यावसाय होटल अर्पाटमैन्ट फ्लैट बना कर व्यापार के विरोध में जनहित याचिक उच्च न्यायालय मे डालने पर चर्चा हुई । प्रदेश प्रमुख पुजा राजपुत . एडवोकेट ईशा अग्रवाल . द्वारा नगर  मैजिस्ट्रेट के माध्यम से PM व CM उत्तराखण्ड को कार्यवाही के लिए ज्ञापन में देंगे। . प्रधान टाइम्स राहूल राजा .                                                  हरिद्धार / 4 .8 .2025 आर्या नगर चौक ज्वालापुर हिन्दू रक्षक दल की बैठक सम्पन्न बैठक अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रमूख नवीन अग्रवाल ने की संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज शर्मा ने किया  प्रदेश अध्यक्ष पुजा राजपुत ने कहा कि हरिद्वार ऋषिकेश देव भूमि मे भू माफियाओं का आंतक तेजी से पनप रहा है जिन्होंने प्रोप्टी डिलर  , बिल्डर , फाईनेंसर , इन्वेस्टर , का नाम रख धार्मिक एवं पुण्यार्थ की जमीनो को अवैध रूप से कब्जे कर खुई बुर्द किया जा रहा है। ऐसी सम्पत्तियां सरकार के आधीन हों सरकार इन सम्पत्तियों को कब्जा मुक्त कराये बड़े स्तर से कार्य करेंगे। उच्च न्यायालय से जनहित याचिका दायर कर आदेश करायें जायेगें ।   हिन्दू रक्षक धर्म ट्रस्ट की प्रान्तिय अध्यक्ष एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक सम्पत्तियो आश्रम की भूमि पर व्यवसाय किसी भी सुरत में बक्शा नही जायेगा   भू माफियों के विरोध मे हिन्दू धार्मिक संगठन मेदान मे संमय संमय पर कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा धरने विरोध प्रर्दशन भी होंगे ‘ वकिल सहाब ने कहा कि हिन्दु धर्म को खतरा बहारी लोगो कम अपने हिन्दू भाईयों से ज्यदा दिखाई दे रहा है . निरंजनी अखाड़ा की धार्मिक एवं पुण्यर्थ की भूमि पर बड़े – बड़े होटल – व्यावसायिक निर्माण का होना . शिव मुर्ति से श्रवण नाथ नगर हरिद्धार में अखाड़े की भूमि पर विशाल होटल बना दिये बिना जिला जज की परमिशन के बिना रेरा की परमिशन के कनखल में मनी टावर कार्तिकेय कुंज में प्लेटो का निर्माण हो गया जगजीत पुर कनखल लक्सर रोड़ पर मारुति वाटिका में फ्लैट बनाकर बैच गये जिला प्रशासन भ्रष्टाचार का दोषी है , हरिद्धार विकास प्राधिकरण का गठन 1986 मे इस लिए हुआ था शहर की व्यवस्था अतिक्रमण धार्मिक सम्पत्तियां जिन उददेश्य के लिए है उन पर वही कार्यो को किया जाये हरिद्धार विकास प्राधिकरण से बिना अनुमति के धार्मिक अखाड़ो की भूमि व्यापार का अडडा बन गये है हिन्दू धर्म की हानि व्यापारिक प्रतिष्ठान भी उतने ही दोषी है जितना दोष प्रशासन की ला पर वाही है । हरिद्धार विकास प्राधिकरण की लापरवाही ही शहर मे .अतिक्रमण का दोषी है,   जल्द हाई कोर्ट उच्च न्यायालय नैनीताल मे मुकदमा दोषियों के खिलाफ डाला जायेगा निरंजनी अखाड़े की सम्पत्ति पर मारुति वाटिका – मनीटावर – पर बन रहे अवैध निर्माण पर स्टे लिया जायेगा आश्रमों की जमीन पर क्रय विक्रय स्टाम्प शुल्क की चोरी विकंट बेडिंग प्वाईटं जो बने है । उन पर रोक लगाए जाने के आदेश हाई कोर्ट से होगे। बैठक की अध्यक्षता नवीन अग्रवाल हिन्दू रक्षक दल राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा की बात हर हिन्दू करता है आस्था है हिन्दू धर्म ही श्रृष्टि मे अंग्रेणी है इसके बाद अन्य धर्मो की बात हम हिन्दू करते है फिर भी हम हिन्दू -हिन्दू धर्म की आड़ में अपने ही स्वार्थ इतने अन्धे हो गये है पैसे की भूख के आगे धर्मिक सम्पत्तियों को ही मोटी रकम में बैचे जा रहे भूल जाते है जन्म और मृत्यू का कोई मुर्हत  नही होता फिर मुर्हत निकलने मे ब्रहमण को पूछते फिरते है। धार्मिक एवं पुण्यार्थ की सम्पत्तियों पर रोक लगे जो निर्माण हो गये उनकी जांच सीबी सी आई डी से कराये जाने की मांग हिन्दू रक्षक दल करेंगा दोषी लोगो के विरुद्ध मुक दमें हों  . निर्माण की किस कानून का उल्लघंन कर मारुती वाटिका – मनीटावर मे विशाल फ्लैट बने है – और स्टाम्प शुल्क की चोरी कर बैचे गये – जांच से ही सही तथ्य सामने होंगे ! बैठक मे धर्मेन्द्र कुमार , राहुल राजा , अनुज शर्मा , उषा , रितू गुता , नीरज चोहान , अमित मित्तल , मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित हुए।

/

सेवा में
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रोशनाबाद हरिद्वार

विषय : मां चंडी देवी मंदिर में तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए बने रैन बसेरे में अवैध रूप से संचालित दुकानों के साथ ही मंदिर से निकासी मार्ग की तरफ अवैध अतिक्रमण को भी हटाए जाने के संबंध में।

महोदय सादर अनुरोध करना है कि मां मनसा देवी भगदड़  हादसे के उपरांत प्रशासन की चेतना जागृत हुई जिससे आप प्रशासन को यह महसूस होने लग गया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण निर्दोष तीर्थ श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ रही है लगातार आप श्रीमान महोदय को उपरोक्त वन क्षेत्र में प्रतिबंधित वन क्षेत्र में लगातार विस्तार हो रहे अवैध अतिक्रमण के संबंध में पत्राचार किया जाता रहा लेकिन सिस्टम हादसे  के इंतजार करने में था और हादसा गठित हो गया।
श्रीमान महोदय कल दिनांक को पुलिस प्रशासन द्वारा मां चंडी देवी मंदिर वन क्षेत्र में अवैध व्यवसाय एक के उद्देश्य से अतिक्रमण कर संचालित दुकानों को हटाया गया लेकिन अभी भी प्रशासन की नजर जनता के आराम  गृह स्थल पर अवैध कब्जा कर दुकानों का संचालन जो किया जा रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा उसे अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाया गया है जो निश्चित रूप से अतिक्रमण के  हटाओ के लिए एक सुनहरा अवसर प्रतीत हो रहा है इसी प्रकार से अतिक्रमण बढ़ता रहता है वर्तमान में बहुत ताजा स्थिति होने के उपरांत अतिक्रमण को हटाया गया लेकिन जो चिन्हित और अवैध अतिक्रमण है वह अभी प्रतिबंधित वन क्षेत्र मैं चंडी देवी मंदिर परिसर मंदिर से निकासी मार्ग की ओर गैलरी में अभी भी पांच दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण व्यावसायिक दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहे हैं जिन पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं गई है।
महोदय से सादर अनुरोध करना है कि यही स्थिति हर की पैड़ी हरिद्वार की है खुले रूप से सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालित की जा रही हैं पुलिस एवं प्रशासन को वह अतिक्रमण अभी तक नहीं दिखा है।
महोदय से सादर अनुरोध   किया जाता है कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जो अत्यधिक तीर्थ यक्तियों का बहुलिय क्षेत्र हैं       पर समग्र रूप से अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों के लिए जगह आने-जाने की सुविधा सुलभ रूप से उपलब्ध हो।
महोदय यहां पर यह भी अवगत करना है कि प्रशासन के द्वारा कोतवाली से लेकर भीमगोडा बैरियर तक O जोन की घोषणा की गई थी कई अवसरों पर इसे लागू भी किया जाता है वर्तमान कोतवाल हरिद्वार द्वारा बहुत ही साहसिक ढंग से 0 जून में पूर्ण रूप से ई- रिक्शाऔ के संचालन पर रोक लगा रखी है जिससे काफी रहत है।
आत :            महोदय से सादर अनुरोध किया जाता है कि मां चंडी देवी मंदिर परिसर मनसा देवी जाने का मार्ग ब्रह्मपुरी और हर की पड़ी जाने के चारों तरफ खुले मार्गो में अवैध रूप से फढ़- ठेली लगाने वाले को संवेदनशील स्थल हर की पैड़ी से दूर किया जाए।
धन्यवाद
प्रार्थी
नवीन अग्रवाल
बैरागी कैंप शेखूपुरा कनखल
हरिद्वार – दिनांक . O 1 / 08 / 2025

मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद खुला अवैध दुकानों का राज सील दुकानें भी हो रही थी अवैध रूप से संचालित
मां मनसा देवी ट्रस्ट की जिम्मेदारी पर हिन्दू रक्षक दल 9 .9 .20 24 से मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा के विरुद्ध हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने व्यवस्था को लेकर लगातार आरोप लगाये  मिडिया को भी कई बार पत्राचार किया गया देश का मिडिया चंद रुपये मे अपनी कलम गिरवी रख चुका है सब मिडिया मे बिकाऊ नही है इमानदार लोग है जिनका इमान जिन्दा है।
श्रद्धालुओं की आस्था पर कब्जा मंदिर ट्रस्ट की नाक के नीचे अवैध धंधा ट्रस्टी अनिल शर्मा गठजोड़ गिरोह लिख कर बार बार प्रधान मंत्री से लेकर उत्तराखण्ड की शासन प्रशासन को दिया गया था यही कहा गया था अतिक्रमण मंहत रविन्द्रपुरी और मनसादेवी ट्रस्ट के अवैध अध्यासी दान की चोरी निजी प्रयोग में उपयोग कर रहे है स्वयंभू ट्रस्टी अनिल शर्मा की आय सम्पत्ति की जांच कराये  22 दुकाने होटल सम्पत्ति मकान जो व्यक्ति गंगा घाट पर आंटे की गोलिया मछिया को जीमाने के बैचता था मदिर
मंदिर मार्ग पर दुकानों की आड़ में अवैध कब्जाधारी अनिल शर्मा जिम्मेदार खामोश है
मंदिर परिसर के बाहर सील अवैध दुकानें संचालित किए जाने पर ट्रस्ट ही जिम्मेदार है नवीन अग्रवाल का स्पष्ट कहना है कि मेर द्वारा बार बार जिला अधिकारी को शिकायते की गई क्या ऐसी वजह थी जो डीएम हरिद्धार और नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा जांच से पल्ला छांड़ा गया हाई कोर्ट द्वारा दिया गया आदेश उसका भी पालन नही साथ मे समाज सेवी जेपी बडोनी द्वारा न्यायहित मे रिट पिटीशन संख्या ( पी आई एल ) न० २ / २ ० ११ जेपी बड़ौनी बनान स्टेट आफ उतराखड़ . मा ० उच्च न्यायालय द्वारा मां मनसा देवी ट्रस्ट की व्यवस्था के लिए जिला मैजिस्ट्रेट  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्धार नियुक्त किये गये . इस हादसे का जितना आरोप ट्रस्ट पर उतना ही प्रशासन की ला पर वाही पर जाता है। सीबी सी आईडी जांच से स्पष्ट होगा दोषी प्रशासन भी है बार बार पत्राचार से से बताया गया अतिक्रमण हटाये अवैध दुकानदारों से उगाही करने वाले चिन्हित कर ट्रस्ट से हटाया जाये क्या पैसा ही सब है जो जो मृत्यू को समा गये या जो घायल हुए उसका जिम्मेदार प्रशासन भी है ट्रस्ट के विरुद्ध तो          मा ० उच्च न्यायालय ने भी आदेश किया था इसे भी हरिद्धार मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिक्षक ने भी पालन नही किया . मिलीभगत !

      हिन्दू रक्षक दल   सी बी सी आई डी से जांच की मांग करेगा । तभी हादशो पर अंकुश लगेगा ! नवीन अग्रवाल
  

आप जीवन में कितने भी सफल हो यदि आपके जीवन में कुछ खास रिश्ते  ऐसे नहीं है …..जिनके साथ आप अपनी मन  की बात खुलकर कर सकते हैं …तो आपका फाइनेंसियल अकाउंट चाहे जो भी हो लेकिन आप एक दिवालिया  इंसान है……….

सेवा में श्रीमानजिला अधिकारी महोदय     हरिद्वार
विषयः   धार्मिक ट्रस्ट की संपत्ति पर व्यवसाय रोके खाता संख्या 00 147खसरा नंबर 4 / 18 क्षेत्रफल 1.11 40 हैक्टेयर यह भूमि धर्मार्थ ट्रस्ट अग्रसन धर्माथ ट्रस्टी की भूमि है  जिस पर कोई व्यवसायिक निर्माण नही किया जा सकता कुछ भू माफिया धार्मिक ट्रस्ट की जमीन पर भ्रष्टाचार कर हरिद्वार विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का झूठा प्रचार एटी एच इन्फ्रा हरिद्वार वन नाम से एक आवासीय परियोजना बना रहा बिल्डर जिसके द्वारा बडे बडे होल्डिंग बैनर शहर और मिडिया मे प्रचार किया जा रहा है HRDA APRood है।   । 2 . और 3 BHK के फ्लैट का निर्माण बिना मानचित्र स्विकृत के साथ ही टाईगर रिर्जव पार्क के बगल में बडे बडे विशाल फ्लैट बन रहे है। उन्हे रोके सील करें।           महोदय निवेदन है कि  अग्रसेन धार्मिक ट्रस्ट वन विभाग की भूमि से लगा है  राजाजी राष्ट्रीय टाईगर रिर्जव , अंसारी रोड़ देहरादून के निदेशक को भी पत्र लिखा जायेगा क्या आपने अनुमति दी है निर्माण किये जाने की  हरिद्धार विकास प्राधिकरण से स्थलिय जांच की प्रार्थना होगी  आपसे अनुरोध है कि धार्मिक अग्रसेन ट्रस्ट की भूमि पर बन रहे व्यावसायिक मा आवासीय भवन जिनकी किमत करोड़ है ‘ आयकर विभाग से भी एक एक पैसे की जांच कराई जायेगी . ट्रस्ट की भूमि बिना मजिस्ट्रेट की परमिशन लिये ट्रस्ट की भूमि पर व्यवसाय कैसे किया जा रहा । जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार सहायक निबंधन  स्टाम्प हरिद्धार तहसीलदार व नगर निगम हरिद्वार की संयुक्त टीम जांच करे सरकार का करोड़ो रुपया राजस्व प्राप्त होगा . सभी NOC खारिज होंगी वन विभाग की अनुमति के बिना यहां निर्माण सम्भव नही है। जॉ मानचित्र पास प्रचार प्रसार कर किया जा रहा है । HRDA से ऐपरूड़ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हरिद्धार भोपत वाला मे से ETH इन्फ्रा नाम  से उच्च न्यायलय नैनीताल से अवैध निर्माण रुकवाया जायेगा और ध्वस्ति करण के आदेश करायें जायेंगे    मौके के फोटो व खाता विवरण साथ लगाया गया है।         प्रार्थी
अश्वनी कपुर
7 1 गोविन्द पुरी एस एम जैन डिग्री कोलेज गली – हरिद्धार

सेवा में                      श्री मान सचिव महोदय  हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार         
  मुझे मेरे मोलिक अधिकार पर  बिना नक्शा पास बन रहे फ्लैट की जानकारी पूछने और शिकायत किये जाने  का अधिकार है!                 जो मेरा मौलिक अधिकार मानवाधिकार मुझे यह हक देता है जो कानूनन है।            
महोदय
निवेदन यह है भूपत वाला हरिद्धार  बर्फानी आश्रम     जयाराम आश्रम गेट
न ० 4 के पिछे विशाल फ्लैटो का निर्माण किया जा रहा है . उन फ्लैटो का दाम एक फ्लैट का किमत 2 करोड़ रुपया है बताते है कि यह जमीन ट्रस्ट की है कानून कहता है ट्रस्ट की जमीन बैची नही जा सकती बैचना है तो न्यायालय की अनुमति चाहिए जो नियम है उसके हिसाब से यह फ्लैट तो अनाधिकृत है आपका विभाग इस अवैध निर्माण पर चूप्पी साधे क्यों बैठा है राजा जी राष्ट्रीय टाईगर रिर्जव पार्क इस तरंह के निर्माण पर आंख क्यों बन्द कर बैठा है ।        खाता नम्बर 00 147 — खसरा नम्बर है …  4 म / 18 क्षेत्र फल 1 . 1140 है ० यह भूमि ट्रस्ट की है अग्रसेन ट्रस्ट वन विभाग की सीमा से लगी यह भूमि जिस पर वन विभाग की परमिशन चाहिए जो टाईगर रिर्जव राजाजी पार्क किसी रूप से नही देगा . आप हमारे सवालो पर जांच कमेटी गठित करें हमे सन्तुष्ट करे हमारी शिकायत पर कार्यवाही किये जाने के आदेश करे। इस ट्रस्ट की भूमि पर व्यवसायिक फ्लैटो को नही बनाया जा सकता इस अनधिकृत निर्माण को सील करे हमे भी जानकारी हमारी शिकायत की देने की कृपा करें । धन्यवाद              प्रतिलिपी – :                ( । ) श्री पुष्कर सिंह धामी जी मा ० मुख्य मंत्री देहरादून !                    (2 ) श्री मान आनंद वर्द्धन जी   मुख्य सचिव देहरादून                     ( 3 ) वरिष्ठ वन अधिकारी – निदेशक राजाजी राष्ट्रीय  टाईगर रिर्जव विभाग अंसारी मार्ग देहरादून न विभाग देहरादून                              ( ) जिला अधिकारी रोशना बाद हरिहार  !