उन स्थानों से जो मंदिर परिसर और मंदिर जाने के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण प्रशासन और वन विभाग द्वारा लगाया गया है सेअवैध वसूली होती है बिना किसी प्रस्ताव पास अनिल शर्मा ट्रस्टी है सिर्फ दान चन्दा मन्दिर मे चढने वाले आभूषण  हीरे जवाहारात सोना चान्दी नारियल सब समेटना फिर मार्किट बैचना ! सीबी सीआई डी जांच करानी है। पैदल मार्ग हादशे का जिम्मेदार कौन है ?

श्री मान              सचिव महोदय हरिद्धार विकास प्राधिकरण मायापुर हरिद्धार           खड़बड़ी कोरा माई की पटटा दवामी की यह भूमि   है।         जो  बैनामा नही किया जा सकता है रजिस्ट्री बिना जिला जज की अनुमति के नही होती वह  हम न्यायालय से यह रजिस्ट्री केन्सिल कराने को वाद दायर कर कैन्सिलेशन कराने की अपील करेंगे प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है उनके क्षेत्र में अवैध होटल बन रहा है । उसे रुकवाते क्यों नही भवन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा क्यों नही लिखवा रहे है। आप यह पांच मंजील का जो होटल गो र व वर्मा बना रहा है उन प बन रहा अवैध होटल सील किये जाने के आदेश करायें ।      पहले यह  होटल और पांच मंजील का होटल बना रहे है। जिन विभागो की अनुमति लेनी होती है होटल बनाए जाने के लिये वो भी नही ली गई  700  या 7 .50   फुट जमीन होगी  जिस पर पाँच मंजील  का होटल बनाया जा रहा है।  आपके विभाग प्राधिकरण से कोई इज्जात नही ली गई और हो रहा है ।  इस तरह के निर्माण को नगर निगम हरिद्वार , आग बुझाने वाला विभाग फायर बिग्रेड निकट नगर निगम हरिद्धार व  सरकार अनदेखी नही कर सकती इस तरहां के निर्माण 2 करोड रु० सुविधा शुल्क देकर भी प्राधिकरण बनने की इजाजत नही दे सकता हम लिखित में दे रहे है ।       आप इस तरंह  का छोट्टी सी गली मे निर्माण जो होटल बन रहा है इस पर सख्त कारवाई करेंगे छोटी सी गली कोई रास्ता नही आग लग जाय सलण्डर फट जाये 200-300 लोग मर सकते  है। आपके  विभाग से सब लोग  प्रार्थना करते है   ।                        ललीत व गोरव  नाम के व्यक्ति द्वार यह निर्माण बिना नक्शा पास कराये बनाया गया है आप इस निर्माण को तुड़वाये सील कराये ध्वस्ति करन करे क्यो की यहाँ होटल नही बन सकता ! होटल की फोटो दे रहे है जिस होटल के पिछे यह निर्माण बन रहा है।  आपके विभाग मे हमे जानकारी उपलब्ध हुई ।                            नम्बर जो विभाग ने नोटिस भेजा था उसका नम्बर है पर्सनल रहने को घर बन रहा है खात संख्या /दो सौ  छियानवे /    2025  होटल अविशा एक्सप्रेस होटल ओर रेस्टोरेंट के बगल मे  छोटी सी गली है उसके  बगल में  चोरी से गौरव वर्मा पांच मंजील का होटल का निर्माण कर रहा  होटल मिस्टर ललीत और गौरव वर्मा  हरिपुर का निवासी जिसकी  मौबाईल की दुकान कुमार कम्पलेक्स रानीपुर मोड पर  है । जिसका मोबाईल नम्बर है ( 97193 696 9 7 )     हरिद्धार विकास प्राधिकरण पांच मंजील का होटल      एक करोड़ रुपया कमपाउण्ड या समन जो आपकी नियमावली में है  आपका विभाग जुर्माना लगाता है। पैसे की कोई किमत इस अवैध निर्माण के सामने नही है किसी तरह का शुल्क देने पर भी नही बन सकता है। आपने नोटिस तो भेजा है। परन्तू निर्माण हो रहा कार्य नही रुकवाया आपका विभाग में सुपर वाईजर को पता है बिना नक्शा पास पांच मंजिल का होटल बन गया निर्माण भी हो गया नक्शा किसी सुरत में पास नही है       विभाग कर नही सकता हम सचिव सहाब अपने मोलिक अधिकार से सवाल कर रहें है 700 फुट जमीन मे क्या पाँच  मंजील  का  होटल  बन  सकता  है । पहले हमने शिकायत की आपने कार्यवाही आज तक नही करायी       आप कार्यवाही  नही करते है हम  देहरादून मुख्य मंत्री जनता दरवार मे मुख्य मंत्री जी से सवाल रखेगे गरीब का छोटा सा घर बनता है विभाग तौंडने पहुंचता है यहाँ होटल चार  फुट की छोटी सी गली में बन रहा है । इस निर्माण के होने से आस पास के लोगो की जान भी जा सकती है होटलो मे कैन्टिन भी बनाई जा रही है  होटल मे आग लग जाये तो बहुत बड़ा नुकसान होगा इसे पांच मंजील के होटल पर रोक लगाएं आप नही कार्यवाही करेंगे तो हम रोशना बाद कचहरी मे मुकदमा दर्ज करायेंगे नक्शा आपने ही तो पास करना होता है आपसे कार्यवाही की मांग करते है। इंस तरंह के पट्टे की जमीन से रजिस्ट्री कराई है जो गलत है। हम पट्टे की जमीन से रजिस्ट्री की जांच भी डीएम सहाब है। रोशना बाद मिल कर शिकायत देंगे १        हरिद्वार तहसील से कागज निकलवा कर भी जमा कर देंगे आप मोके की जांच विभाग के तहसीलदार से कराये रजिस्ट्री फर्जी है  पटटा  की  जमीन रजिस्ट्री नही हो सकती हमारे वकिल से हम रोशना बाद में मुकदमा डाल कर रजिस्ट्री कैन्सिल करायेंगे रजिस्ट्री कैन्सिल होगी यह होटल नही बन सकता है पांच मजील का निर्माण  तौडना होगा पटटे की जमीन पर बन रहा है । इसे तोड़ने के लिए हम कोर्ट से आदेश करायेंगे निर्माण तो अवैध है। इस निर्माण पर रोशना बाद कोर्ट से रोक लगवायेगे ।         ऐसे निर्माण नही होने चाहिए  जमीन की  जांच भी करें  कार्यवाही और जाँच के लिये भेजे गये प्रार्थना पत्र  “_ हरिद्धार कलेक्टर सहाब जी रोशना  बाद  हरिद्धार ।। ____________    तहसीलदार सहाब जी हरिद्धार तहसील कार्यलय ज्वालपुर  ” सभी पत्रकार हरिद्धार और प्रेसक्लब पुरानी     कचहरी हरिद्वार          

हरिद्वार में धार्मिक सम्पत्तियों और आश्रमों पर अवैध कब्जे के मामले सामने आए हैं। इन मामलों में भू-माफिया और अन्य लोगों द्वारा फर्जी ट्रस्ट बनाकर या अन्य तरीकों से संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश की जाती है। हिन्दू रक्षक दल जैसे संगठन इन मामलों में आगे आकर धार्मिक और पुण्यार्थ सम्पत्तियों की रक्षा के लिए काम कर सकते हैं।

*कुछ महत्वपूर्ण कदम जो उठाए जा सकते हैं:*

– *उच्च न्यायालय में वाद दायर करना*: हिन्दू रक्षक दल उच्च न्यायालय में वाद दायर करके धार्मिक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेश प्राप्त कर सकता है।
– *संगठन और जागरूकता*: लोगों को जागरूक करना और उन्हें संगठित करना ताकि वे धार्मिक सम्पत्तियों की रक्षा में भाग ले सकें।
– *प्रशासन के साथ सहयोग*: प्रशासन के साथ मिलकर काम करना और उन्हें अवैध कब्जों के बारे में सूचित करना¹ ²।

*हरिद्वार में धार्मिक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे के मामले:*

– *फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप*: एक मामले में फर्जी ट्रस्ट बनाने और धार्मिक संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया गया है।
– *20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*: इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें संत और राजनीतिक लोग भी शामिल हैं।
– *पुलिस जांच*: पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

हिन्दू रक्षक दल एक संगठन है जो हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा और संरक्षण के लिए काम करता है। इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं:

– *उद्देश्य*: हिन्दू रक्षक दल का उद्देश्य हिंदू समुदाय की सुरक्षा और हितों की रक्षा करना है, साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
– *कार्यक्रम*: यह संगठन विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करता है, जैसे कि धार्मिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक सेवा गतिविधियाँ।
– *मुद्दे*: हिन्दू रक्षक दल विभिन्न मुद्दों पर काम करता है, जैसे कि लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग, मंदिरों की सुरक्षा और हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा।
– *कार्य*: संगठन के कार्यकर्ता विभिन्न तरीकों से काम करते हैं, जैसे कि प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपना और प्रशासन के साथ बातचीत करना¹ ²।

हालांकि, यह संगठन के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट या संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है।

सेवा में श्रीमान अध्यक्ष/प्रशासक महोदय
श्री बद्री केदार मंदिर समिति कैनाल रोड देहरादून।

विषय: मां चंडी देवी मंदिर की भांति हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर मै दान एवं चढ़ावे की खुली संगठनात्मक लुट को रोकने के लिए  समिति के प्रबंधन मे लिऐ जाने विषयक।
महोदय सादर अनुरोध करना है कि जब से मां चंडी देवी मंदिर हरिद्वार का प्रबंध श्री बद्री केदार मंदिर समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा है तब से व्यवस्थाओं में निश्चित रूप से काफी सुधार हुआ है और तीर्थ यात्रियों को सुविधा एवं सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई है शौचालय को मरम्मत  कर सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
मंदिर में जो लोग अवैध रूप से कब्जा कर बरसों बरसों से प्रशासनिक समिति के साथ चढ़ावे, दान , नगदी , सोना  चांदी घंटे घड़ियाल व अन्य वस्तुओं का चढ़ावा जैसे नारियल कपड़े बर्तन आदि की

सेवा मे श्री मान मुख्य सचिव महोदय देहरादून                                               श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून                                                                                                  श्री मान उपाध्यक्ष महोदय               हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार   विषय : भवन स्वामी द्वारा सभी नियमों की धज्जिया उडाते हुए  कौर्मिशियल निर्माण सील किये जाने के संबंध में !   महोदय            निवेदन है कि हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की उड़ाई जा रही    हैं ।              धज्जियां अतिक्रमण कर भवन स्वामी बायलाज का उल्लघन कर कौर्मिशियल भवन का निर्माण कर HRDA के नियमों का पालन नही कर अवैध निर्माण कर रहे हैं।                                  महोदय          शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार  मे अवैध निर्माण    श्री मति राका गर्ग द्वारा अवैध निर्माण किया गया है मानचित्र जो HRDA विभाग दिया गया है उसके विपरित्त निर्माण का होना कई सवाल पैदा करता है । विभाग को बार – बार शिकायते देने के बाद भी अवैध निर्माण किया गया विभाग के नियमों का पालन ना करना साईड बैक कवर्ड कर निर्माण किया जाना प्राधिकरण के नियमों की खुल्ले आम धज्जियां उडाते हुए अवैध निर्माण किया गया है,      चारो तरफ से 100 % कर्वड कर निर्माण जो होस्पिटल के लिये किया गया उपरोक्त अवैध निर्माण UCM S /  HRD A / C  / 0932 / 20 24 श्री मति राका गर्ग जी द्वारा किया गया है । महोदय यह भी संज्ञान लेना चाहे कि अवेध निर्माण करने वाली श्री मति राका गर्ग द्वारा स्पथ पत्र विभाग को दिया गया था जिसमे प्राधिकरण के नियम से निर्माण किये जाने का स्पथ पत्र पर हस्ताक्षर किये गये है।            कृपया आप संबंधित सहायक अभियन्ता को सील किये जाने के आदेश करेंगे !     वर्तमान संमय मे यह अवैध निर्माण साईड बेक 100% कर्वड कर बनाया गया है कोई फायर फैडिंग एक्यूपमेन्ट नही लगाये गये बिना अग्नि शमन विभाग मायापुर हरिद्वार से अनुमति लिये निर्माण का होना अग्नि शमन विभाग द्वारा स्थलिये निरिक्षण कर  आग बुझाने के स्टूमेन्ट साथ ही     STP प्लान्ट का लगाया जाना  प्रदुषण विभाग की अनुमति आवश्यक है          बिना अनुमति यह निर्माण सील किया जाये  मौके पर जाँच सहायक अभियन्ता द्वारा  रिपोर्ट तैयार कर हमारी प्रार्थना पर तैयार करें हमें चाहिए  प्रार्थना करते है।  विकास प्राधिकरण के        सभी  नियमों का उल्लघन किया गया है ।                 जिसे हम उच्च न्यायालय मे चुनाती देंगे ।               इ ईमानदार साहयक अभियन्ता श्री प्रसान्त  सैमवाल जी स्वयः मोके का  स्थलिय निरिक्षण कर अवैध निर्माण झूठा स्पथ पत्र देने वाले भवन स्वामी के विरुद्ध अवैध   निर्माण की पूर्व में भी शिकायत बहुत की गई फिर भी यह निर्माण सील नही किया गया         आप जन सेवक है आपको अवैध निर्माण को रोकने अतिक्रमण रोकने की सरकार ने जिम्मेदारी दी है। उपाध्यक्ष महोदय लोगो की शिकायत पर तत्तकात ऐक्शन लेते है आपकी ईमानदारी का जनपद सम्मान करता है आप श्री मति राका गर्ग का अवेध निर्माण सील किये  जाने के आदेश करेंगे !          भवदीय         मुस्कान नेगी  अध्यक्ष  पहाड़ी   महासभा महिला अधिकारो का स्वतन्त्र मंच उत्तराखण्ड            H .N 26 गीता मन्दिर के सामने    कनखल हरिद्धार . ________________       प्रतिलिपी सूचनार्थ =                                 1  मा० मुख्य सचिव महोदय देहरादून =     2 – शहरी आवास सचिव देहरादून =        3 – पुलिस महानिदेशक उतराखण्ड देहरादून                                                         4 – जिला अधिकारी हरिद्वार                 5 – वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरिद्वार

  

सच्चाई का पता चलेगा जाँच रिपोर्ट आपको सपूर्द करे ! हम आपसे सम्पर्क कर 15 दिन  उपरान्त जाँच रिपोर्ट मे तहसीलदार महोदय द्वारा रिपोर्ट मे क्या लिख कर दिया है । यह रिपोर्ट न्यायालय की प्रस्तुत होनी है । आप कृपया मदद करें । साथ मे इंतकाल पटटा की छाया प्रतियां । धन्यवाद                  प्रार्थीया                               एड ० ईशा अग्रवाल H.N 250 बेरागी कैम्प कनखल हरिद्वार –      मोबाईल नम्बर 98 377 344 59