भ्रष्टाचार पर   तत्तकाल हो कार्यवाही के आदेश  !                                मा० मुख्य सचिव महोदय  देहरादून 2000 .करोड़  से भी अधिक की चोरी का होगा खुलासा    हरिद्वार जिला अधिकारी हरिद्वार   – आयुक्त आयकर देहरादून – निबंधक स्टाम्प देहरादून – हरिद्वार .अपर जिला अधिकारी वित्त –                                                श्री  मान सहायक महानिरीक्षक निबंधन हरिद्वार तहसील परिसर ज्वालापुर हरिद्वार  संयुक्त टिम जाँच कर विधिक कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना !                                     विषय :   मारुति वाटिका-  – – – मनीटावर – – – – –      कार्तिकेय                                    कुंज कनखल  मे पूर्व की गई  जांच रिपोर्ट प्रार्थी को उपलब्ध करायें जाने के आदेश भी करेंगे !                   महोदय                                  सादर अनुरोध है कि  कनखल क्षेत्र में   बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये  कौर्मिशियल फ्लैटों का सभी नियमों को ताक पर रख  निर्माण किया गया है।    बहुत बड़े स्तर पर 2000 करोड़ के सरकारी राजस्व की चोरी – GST – स्टाम्प ड्यूटी – आयकर विभाग – इंकमटैक्स की चोरी  सरकार और प्रशासन चूप क्यो जाँच के आदेश करे ।                                       मेरे द्वारा बार -बार शिकायत करने के उपरान्त में इन अवैध निर्माणो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हरिद्धार विकास प्राधिकरण द्वारा नही की गई लक्सर रोड़ पर मारूति वाटिका जगजीतपुर कनखल  में  बन रहे फ्लैट । पूर्व मे भी बनाये गये धार्मिक एवं पुण्यार्थ निरंजनी अखाड़ा की सम्पत्ति जो कुम्भ मेला छावनी यात्रियों .साधु संतों के लिए ठहरने के लिए यह भूमि  है  । निरंजनी अखाड़ा की भूमि है  जिस पर व्यवसायिक निर्माण नही हो  सकता  जिला  जज  से  बिना अनुमति और प्रशासन से भू – परिवर्तन कराना होता है।  जो नही कराया गया  इस भूमि पर रोक लगनी होगी  जो फ्लैट बैचे जा रहे है  ।    उनकी किमत 30 लाख से डेढ़ करोड़ तक है जो पैसे भू माफिया लेते है वह धन बिना टेक्स दिये ब्लैक मणी का धन है जो कानूनन चोरी है । मारूति वाटिका मे लोग रह रहे है उनके ब्यान पटवारी द्वारा तहसीलदार द्वारा दर्ज कराये सच्चाई सामने होगी

हिंदू मंदिर एक्ट एक सामान्य शब्द है जो भारत में हिंदू मंदिरों के प्रबंधन और वनी यमन से संबंधित विभिन्न कानून और अधिनियम को संदर्भित करता है इसमें 1951 का मद्रास हिंदू धार्मिक और धर्मात बंदोबस्त अधिनियम और 1997 का कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मन बंदोबस्ती अधिनियम शामिल है इन कानून का उद्देश्य मंदिरों की संपत्तिआए

सेवा मे श्री मान जिला अधिकारी महोदय / लोक सूचना अधिकारी रोशना बाद हरिद्वार           विषयः लोक सूचना विषयक                      महोदय     निवेदन…

क्या_विरोध_ही_अपराध_है? 🧑
समाज में पैदा हुए है तो हमारे लोगों के हक के लिए आवाज उठाना हमारा फ़र्ज़ है।परंतु हम एक गलती करते है हमारी सबकी लड़ाई                    (हक की मांग)                सरकारों से क्यों  कि जो कुछ दे सकती है बदल सकती है वो उस समय की सरकार है।         लेकिन वो बहुत ही चालाकी से हमें आपस में उलझा देती है                                         एक संगठन दूसरे को गाली देता है ।                                   एक संगठन के कार्यकर्ता दूसरे के कार्यकर्ता से दुश्मनी का भाव रखने लगते है।                    एक समाज दूसरे को दुश्मन समझ कर चलती है और यहां सरकार हम को भटकाने में सफल हो जाती है।                हमे याद रखना चाहिए कि मानव एक सामाजिक प्राणी है हम आपस में मिलजुल कर रहते है। प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमों के बाद साल भर हम एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।                हमे अपने बीच की एकता हमेशा कायम रखना चाहिए।हम एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी विरोध  मजाक   पोस्ट  सोशल   मीडिया युद्ध से बचे।

सबका अधिकार है हक और अधिकार के लिए आवाज उठना  प्रदर्शन करना।ऐसे समय में हर व्यक्ति को अपने समाज के साथ खड़ा होना चाहिए।    भविष्य में भी सर्व समाज को सर्वसामाजिक मुद्दे हो तो आपसी लड़ाई की जगह उनसे लड़ना चाहिए जो हमें दे सकते है।जिनसे हम कुछ बदलाव करवा सकते है। हर नेतृत्वकर्ता सम्मानित है और जायज़ मांग उसका हक और फ़र्ज़ है।

                                            भ्रष्टाचार पर   तत्तकाल हो कार्यवाही के आदेश  !                                मा० मुख्य सचिव महोदय  देहरादून 2000 .करोड़  से भी अधिक की चोरी का होगा खुलासा    हरिद्वार जिला अधिकारी हरिद्वार   – आयुक्त आयकर देहरादून – निबंधक स्टाम्प देहरादून – हरिद्वार .अपर जिला अधिकारी वित्त –                                                श्री  मान सहायक महानिरीक्षक निबंधन हरिद्वार तहसील परिसर ज्वालापुर हरिद्वार  संयुक्त टिम जाँच कर विधिक कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना !                                     विषय :   मारुति वाटिका-  – – – मनीटावर – – – – –      कार्तिकेय                                    कुंज कनखल  मे पूर्व की गई  जांच रिपोर्ट प्रार्थी को उपलब्ध करायें जाने के आदेश भी करेंगे !                   महोदय                                  सादर अनुरोध है कि  कनखल क्षेत्र में   बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये  कौर्मिशियल फ्लैटों का सभी नियमों को ताक पर रख  निर्माण किया गया है।    बहुत बड़े स्तर पर 2000 करोड़ के सरकारी राजस्व की चोरी – GST – स्टाम्प ड्यूटी – आयकर विभाग – इंकमटैक्स की चोरी  सरकार और प्रशासन चूप क्यो जाँच के आदेश करे ।                                       मेरे द्वारा बार -बार शिकायत करने के उपरान्त में इन अवैध निर्माणो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हरिद्धार विकास प्राधिकरण द्वारा नही की गई लक्सर रोड़ पर मारूति वाटिका जगजीतपुर कनखल  में  बन रहे फ्लैट । पूर्व मे भी बनाये गये धार्मिक एवं पुण्यार्थ निरंजनी अखाड़ा की सम्पत्ति जो कुम्भ मेला छावनी यात्रियों .साधु संतों के लिए ठहरने के लिए यह भूमि  है  । निरंजनी अखाड़ा की भूमि है  जिस पर व्यवसायिक निर्माण नही हो  सकता  जिला  जज  से  बिना अनुमति और प्रशासन से भू – परिवर्तन कराना होता है।  जो नही कराया गया  इस भूमि पर रोक लगनी होगी  जो फ्लैट बैचे जा रहे है  ।    उनकी किमत 30 लाख से डेढ़ करोड़ तक है जो पैसे भू माफिया लेते है वह धन बिना टेक्स दिये ब्लैक मणी का धन है जो कानूनन चोरी है । इतने पैसे का लेन देन होता है प्रशासन चूप क्यो है  सवाल यह उठता है कि जो फ्लैट धार्मिक भूमि ट्रस्ट आश्रम की सम्पत्ति अखाड़ा की भूमि उस पर व्यापार हो रहा है प्रशासन शिकायत के बाद भी कार्यवाही क्यो नही कर रहा है।                                     बहुत बड़ा घोटाला इन फ्लैटो को बैचने में होता है।   दिनांक 19 मार्च 2025 कोहरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरणउपाध्यक्ष महोदय के नाम शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया था उस पर भी विभाग द्वारा मुझे कोई जानकारी नही दी गई और नाही कोई कारवाई की गई राहूल बुद्धिराजा के नोटिस का हवाला दिनांक 19 मार्च के पत्र में बताया गया था   3 कमरे पास का फर्जी नक्शा मोके पर 4 रूम  इसे हम क्या नाम दें। आप इस तंरह के निर्माण पर जो विधिक कार्यवाही है किये जाने की कृपा करें  उत्तराखण्ड भू – सम्पदा नियामक प्राधिकरण देहरादून का वह पत्र साथ में संल्गन है ‘ पत्रांक   :- 999 / V । – Admin / 09 / 2018 दिनांक 2025 विवरण उपलब्ध कराये जाने के आदेश किये थे उसकी भी जांच करें।  कितना बडा मजाक है मारूति वाटिका , कार्तिकेय कुंज , प्राधिकरण मे पंजिकृत नही है। प्राधिकरण का वह पत्र भी साथ मे सल्गंन है। सरकार को सरकारी विभाग के अधिकारी हानि दे रहे है। हरिद्धार जिला अधिकारी इस पर साफ साफ जाँच रिपोर्ट नही बनाते है तो मुझे मजबुरन भुख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा – BJP सरकार का काला अध्याय होग – प्रशासन भ्रष्टाचारियो राष्ट्रद्रोहियों के विरुद्ध कार्यवाही क्यो नही कर है।                      प्रार्थी

कावड़ियों का सावन मास में हरिद्वार की सड़कों पर ऐसा करना उनके संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत आता है। जिसे सभी सरकारों के मुख्यमंत्री अपना हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा से अपना support देते है।

तुम्हारा मजाक बना सकती है तुम्हारे घर की रोटीमें कोई छोटा या बड़ा नहीं होता बस शुरुआत जरूरी हैचक्कर में कोई भी शुरुआत नहीं करोगेयाद रखना यह दुनिया सिर्फ तुम्हारा मजाक बना सकती है

स्वभाव है। देन ईश्वर की है। सबका मालिक एक मृत्यू का कोई OTP नही आता है जनाब🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🧑🧑🙋🤔😎🫡

टूटी कलम और औरो से जलन  
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती !! स्वभाव ईश्वर का दिया वह कष्ट जो हमने पिछले जन्म मे किया परन्तु मनुष्य को ईश्वर ने सोचने समझने का मोका ही नही दिया जब वह सही बात समझने के उम्र मे पहुंचता है तब तक बहुत देर हो हो चुकी होती है सहाब जी आपका अभार धन्यवाद । हर हर महादेव
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो .. नवीन अग्रवाल – हिन्दू रक्षक दल

श्री मान सचिव महोदय सुखी नदी खड़बड़ी से पहले  होटल और पांच मंजील का होटल बना रहे है। जिन विभागो की अनुमति लेनी होती है होटल बनाए जाने के लिये वो भी नही ली गई  600  या  500 फुट जमीन होगी  जिस पर पाँच मंजील  का होटल बनाया जा रहा है।  प्राधिकरण से कोई इज्जात नही ली गई  .  . और हो रहा है , .  इस तरह के निर्माण को सरकार अनदेखी नही कर सकती’  करोड रु० शुल्क देकर भी प्राधिकरण बनने की इजाजत नही दे सकता  । आप इस तरंह की अनाधिकृत निर्माण जो होटल बन रहा है इस पर सख्त कारवाई करेंगे । छोटी सी गली कोई रास्ता नही आग लग जाय सलण्डर फट जाये 200-300 लोग मर सकते ह है। आपके विभाग मे हमारे लोग प्रार्थना करते है   ।     ललीत व गोरव  नाम के व्यक्ति द्वार यह निर्माण बिना नक्शा पास बन गया आप इस निर्माण को तुड़वाये सील कराये ध्वस्ति करन करे क्यो की यहाँ होटल नही बन सकता ! होटल की फोटो दे रहे है जिस होटल के पिछे यह निर्माण बन रहा है।   नम्बर जो विभाग ने नोटिस भेजा था उसका नम्बर है पर्सनल रहने को घर बन रहा है  दो सौ  छियानवे O296     2025    होटल अविशा एक्सप्रेस के बगल मे  छोटी सी गली के बगल में गली मे चोरी छिप्प बन रहा होटल मिस्टर ललीत और गौरव वर्मा जो हरिपुर का निवासी है , इसकी मौबाईल की दुकान कुमार कम्पलेक्स रानीपुर मोड पर  है । प्राधिकरण से नक्शा पास नही है। हमारा सवाल है 600 फुट जमीन मे   मे  क्या पाँच  मंजील  का  होटल  बन  सकता  है । आप  कार्यवाही  नही  करते  है   देहरादून मुख्य मंत्री जनता दरवार मे सवाल पुछेंगे  गरीब का छोटा सा घर बनता है विभाग तौंडने पहुंचता है यहाँ होटल छोटी सी गली में बन रहा है । इसे तो रुकवाया नही गया                                                 .                        शिकायत कर्ता  
                                नीरज कुमार
शिवलोक  संजय नगर टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार                                       -मोबाइल नंबर ____89 36 98 91 9मैं लोगों को एक बार ही परखता हूँ, फिर ताल्लुक तो होता है पर कोई वास्ता नही रखता !

सेवा मे श्री मान मनिष सिंह जी सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार   i                     खड़ी सुखी नदी से पहले   ललीत…