सेवा मे                          श्री मान  सचिव महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार        विषयः दिनांक 0 8 / 08 /2025 को की गई शिकायत क्या ठण्डे बस्ते मे डाल दी गई या कोई कार्यवाही की गई पुनः जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग !   महोदय सादर अनुरोध है कि दिनांक 8 / 8/ 25 को अवैध निर्माण राका गर्ग UC MS / HRDA / C / 0932 /  2024 /    यह वह निर्माण है जिसमे भ्रष्टाचार 100% किया गया ना कोई साईड बैक ना कोई पार्किंग ना ही फायर फैडिंग के एक्यूपमेन्ट  ना ही PWD  और नगर निगम के बायलाज का पालन HRDA के नियमों मानको की हवा निकाल  गई भारतीय संविधान के विरुद्ध हमारे मोलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लघन किया जा रहा है।  O टोलरेन्स क्या मोदी जी का कहना झूठ है। आपको शिकायत की जाती है सचिव सहाब हमारे मानवाधिकारों का उल्लघन कब तक होगा शहर अतिक्रमण की चपेट मे है क्या आपका कोई भी कर्तव्य नही है कि आप अवैध निर्माणों को रोके – आवास विकास कालोनी रानीपुर मोड़ – प्रेम नगर आश्रम के सामने आवासिये कालोनी ,   गोविन्दपुरी आवासिय कालोनी , श्रवण नाथ नगर हरिद्धार श्रद्धा पुरम ,                      सत्यम विहार कालोनी भूपत वाला , खड़खड़ी आपका विभाग क्या इसलिये बना है आप अतिक्रमण करने वालो को खुल्ली झूठ दें ।           विभाग मे शिकायत करने के बाद कार्यवाही क्यों नही होती । 

04 / 09 / 2025    /   सेवा मे श्री मान सचिव महोदय   . हरिद्धार विकास प्राधिकरण हरिद्वार        विषय :   UCM S/ HRDA /  R /  O 5 8 4 / 2024 (मायापुर ) हरिद्वार   जाँच कर ध्वस्ति करण करायें जाने की मांग ! महोदय निवेदन  है कि श्री मति नीना सिंघल द्वारा जो निर्माण किया गया है वह मानचित्र जो आपके विभाग मे दिया गया उसके विपरित्त मौके पर बनाया गया है। . आप इस निर्माण का स्थलिये निरीक्षण के आदेश करें आपसे प्रार्थना है कि यह निर्माण झूठा स्पथ पत्र दिया गया है मौके पर निर्माण होटल का किया जा रहा है आवेदन आवासिये का किया है  , जो कानूनन झूठ में अपराध है। 420 मे मुकदमा बनता है। अवैध निर्माण के विरुद्ध सील और ध्वस्ति करण की कार्यवाही होनी चाहिये UCM S/HARDA / R / 0584  /2024  कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना करते है। जांच कार्यवाही की जानकारी शिकायत कर्ता को भी दी जाये !    धन्यवाद       प्रार्थी  नवीन अग्रवाल / H .N – 25O बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार 24 94 08

सेवा मे                           श्री मान वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिक्षक महोदय हरिद्वार

विषयः बजरंगी ईरिक्शा युनियन ही रजिस्ट्र ड युनियन ‘ अनुज वालिया की अध्यक्षता मे जो बैठक दिखाकर खबर छपपी है…

यह एक दिलचस्प सवाल है! जब कोई व्यक्ति शक्तिशाली, प्रभावशाली और लोकप्रिय होता है, तो अक्सर दो तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं:

एक तरफ, लोग उनकी प्रशंसा करते हैं, उनके साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं और उनकी लोकप्रियता का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह इसलिए हो सकता है क्योंकि लोग उनकी उपलब्धियों, उनके काम या उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं।

दूसरी तरफ, कुछ लोग उनसे चिढ़ सकते हैं या उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रख सकते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं:

1. *ईर्ष्या*: कुछ लोग ईर्ष्या महसूस कर सकते हैं क्योंकि वे खुद को उस व्यक्ति की तुलना में कमजोर या असफल मानते हैं।
2. *असहमति*: कुछ लोग उस व्यक्ति के विचारों, नीतियों या कार्यों से असहमत हो सकते हैं और इसलिए उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रखते हैं।
3. *व्यक्तिगत मुद्दे*: कुछ लोगों के व्यक्तिगत मुद्दे या समस्याएं हो सकती हैं जो उन्हें उस व्यक्ति के प्रति नकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

आपके प्रश्न के संदर्भ में, घटिया मानसिकता के लोग उस व्यक्ति से चिढ़ते हैं क्योंकि हो सकता है कि वे अपनी असफलताओं या कमियों को उस व्यक्ति की सफलता के लिए जिम्मेदार मानते हों। या फिर वे उस व्यक्ति के प्रभाव और लोकप्रियता से खतरा महसूस कर सकते हैं।

यह भी संभव है कि उन लोगों की नकारात्मकता उस व्यक्ति के कार्यों या व्यवहार के कारण हो जो उन्हें पसंद नहीं आते हैं। बहरहाल, यह एक जटिल मुद्दा है और इसके कई पहलू हो सकते हैं।

यह एक दिलचस्प सवाल है ।! जब कोई व्यक्ति शक्तिशाली, प्रभावशाली और लोकप्रिय होता है, तो अक्सर दो तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं:

एक तरफ, लोग उनकी प्रशंसा करते हैं, उनके साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं और उनकी लोकप्रियता का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह इसलिए हो सकता है क्योंकि लोग उनकी उपलब्धियों, उनके काम या उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं।

दूसरी तरफ, कुछ लोग उनसे चिढ़ सकते हैं या उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रख सकते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं:

1. *ईर्ष्या*: कुछ लोग ईर्ष्या महसूस कर सकते हैं क्योंकि वे खुद को उस व्यक्ति की तुलना में कमजोर या असफल मानते हैं।
2. *असहमति*: कुछ लोग उस व्यक्ति के विचारों, नीतियों या कार्यों से असहमत हो सकते हैं और इसलिए उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रखते हैं।
3. *व्यक्तिगत मुद्दे*: कुछ लोगों के व्यक्तिगत मुद्दे या समस्याएं हो सकती हैं जो उन्हें उस व्यक्ति के प्रति नकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

आपके प्रश्न के संदर्भ में, घटिया मानसिकता के लोग उस व्यक्ति से चिढ़ते हैं क्योंकि हो सकता है कि वे अपनी असफलताओं या कमियों को उस व्यक्ति की सफलता के लिए जिम्मेदार मानते हों। या फिर वे उस व्यक्ति के प्रभाव और लोकप्रियता से खतरा महसूस कर सकते हैं।

यह भी संभव है कि उन लोगों की नकारात्मकता उस व्यक्ति के कार्यों या व्यवहार के कारण हो जो उन्हें पसंद नहीं आते हैं। बहरहाल, यह एक जटिल मुद्दा है और इसके कई पहलू हो सकते हैं।

किसी￰ बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था। उसके पास जाली वाले बक्से में बहुत सारे तीतर थे और एक छोटे से बक्से में सिर्फ एक तीतर था। किसी #ग्राहक ने उससे पूछा एक तीतर कितने का है? तो उसने जवाब दिया, एक तीतर की कीमत 40 रूपये है।

ग्राहक ने दूसरे बक्से में जो नन्हा तीतर था उसकी कीमत पूछी तो #तीतर वाले ने जवाब दिया। अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 500 रूपये होगी।

ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा, इसकी कीमत 500 रुपया क्यों? इस पर तीतर वाले का जवाब था, ये मेरा अपना पालतू तीतर है। और दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है और दूसरे सभी फंसे हुए तीतर है। ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे एक जगह जमा हो जाते है और फिर मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ। इसके बाद फंसाने वाले तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ, जिससे ये खुश हो जाता है बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है।

बाजार में एक समझदार आदमी ने उस तीतर वाले को 500 रूपये देकर उस तीतर की सरे #बाजार गर्दन मरोड़ दी।

किसी ने पूछा: आपने ऐसा क्यों किया ?
उसका जवाब था: ऐसे #दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं जो अपने मुनाफे के लिए अपने #समाज को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोखा दे।

साथियों ये कहानी हमारे समाज के कुछ #दलालों पर 100% सही साबित होती दिख रही हैl 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💯

दिनांक   – 21 .07 . 2025                     सेवा में                      श्री मान तहसील दार महोदय                    तहसील हरिद्वार            विषयः मोनी आश्रम खड़खड़ी ‘ धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि स्थलिय निरीक्षण कराये जाने की माँग ! ‘                 महोदय सादर अनुरोध है कि मौनी आश्रम कोरा माई की पट् टे की भूमि हरिद्धार तहसील में दर्ज चली आती है।    श्री मान विजय अदलखा जी द्वारा इस धार्मिक एवं पटटे की भूमि पर      मंजील का होटल निर्माण किया जा रहा है जो नियत संगत कानूनी किसी भी नियम से नही बनाया जा सकता हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार मे जो इंतकाल पटटा जमा किया गया है हम उसकी छाया प्रति साथ मे संलग्न कर रहे है । आप क्षेत्रीय पटवारी से 25 तारिक को आदेश करे 3 दिन मे आपको इस धार्मिक मोनी आश्रम की रिपोर्ट दे , आप यदि मुझे 28 -29 तक जाँच नही कराते है तो समझा जायेगा आप भी  बिल्डरो की मदद कर रहे है।                          25 तारिक से 29 तारिक तक 4 दिन का संमय बहुत है शहरी में यह सम्पत्ति है जाँच पटवारी द्वारा स्थलिय निरीक्षण मोके पर भूमि की हकिकत जो है वह रिपोर्ट आपके सपूर्द करे ! हम आपसे सम्पर्क 7 दिन बाद करेंगे – यह रिपोर्ट न्यायालय की प्रस्तुत होनी है । आप कृपया मदद करें । धन्यवाद                  प्रार्थीया                               एड ० ईशा अग्रवाल H.N 250 बेरागी कैम्प कनखल हरिद्वार –      मोबाईल नम्बर 98 377 344 59

हरिद्वार 18 अगस्त, 2024 वरिष्ठ नागरिकों की संस्था “सीनियर सिटीजन सोसाइटी हरिद्वार”, की आज श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार में एक  सभा/बैठक आयोजित की गई । सभा की/ बैठक  की अध्यक्षता , संस्था के अध्यक्ष श्री अंबरीश रस्तोगी जी के द्वारा की गई और सभा का संचालन संस्था के महासचिव पंडित गोपाल कृष्ण बडोला ने किया। 
सभा में कहा गया कि जगह जगह बहू, बेटी, बहिनों पर हो रहे अत्याचारों को केंद्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों द्वारा शीघ्रता से सख्ती से नष्ट किया जाये।महिलाओं से अपराध करने वाले अपराधियों पर जल्द से जल्द और  सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो पीड़ित हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र न्याय भी मिलना चाहिए, देर से न्याय मिलना भी अच्छी बात नहीं है।

बैठक में संगठन/संस्था के कार्यों पर भी चर्चा हुई ।
बैठक में वरिष्ठजनों ने आपस में विचार-विमर्श किया।  सुझाव रखा गया कि संगठन/ संस्था के नाम से बैंक में खाता खोला जाए। बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल जी पाहवा ने भी क्षेत्र के वरिष्ठजनों के प्रश्नों के समाधान में सहयोग करने की सलाह दी।  बैठक में  संस्था के सचिव सुभाष कपिल जी ने संस्था के लिए लिये जाने वाले शुल्क के  विषय में चर्चा की। संस्था के सदस्य चोखेलाल जी, कमल किशोर सेठ जी,ने संस्था के पंजीकरण एवं संचालन पर सुझाव
दिए गए ।सुरेश भाटिया जी, ऐडवोकेट राकेश गुप्ता जी ( संस्था के कोषाध्यक्ष ),
डाक्टर अशोक गिरी जी आदि ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मुकेश भार्गव जी, आत्म प्रकाश जी बिल्ले शाह जी, महेंद्र अरोड़ा जी, अनिल भारतीय जी आदि आदि वरिष्ठ जनों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।।
सचिव एवं मीडिया प्रभारी —
श्रीमान सुभाष जी कपिल जी द्वारा,,,,