हिन्दू रक्षक दल राष्ट्रीय प्रमुख नवीन भैया ने एवं संगठन के पदअधिकारियों ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत , प्रधान टाईम्स , एवं मिडिया प्रभारी राहूल राजा का माल्यअर्पण पुष्प वर्षा मिठाई बाट कर हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया । News 100

हरिद्वार / हिन्दू रक्षक दल के प्रमुख नवीन भैया, प्रदेश अध्यक्ष पुजा राजपुत अनुज शर्मा, सलाहाकार रायपाल मुकेश गुप्ता जिला अध्यक्ष सचिन कश्यप उपाध्यक्ष टिकूं रितू गुप्ता ने राहूल राजा का पुष्प वर्षा कर उपस्तिथ पद अधिकारियों एवं समाजिक परिवेश मे समाज के प्रति अच्छी सोच अच्छेविचारों के साथ हिरद के मिडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहूल राजा को प्रभार मिलने पर माडल कालोनी पार्क मे स्वागत सम्मान किया गया अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख नवीन भैया ने कहा कि पत्रकार समाज का वह आईना है जो सच का चेहरा दिखाता है सच दिखाए सचबताए और सच बोले यही अच्छे पत्रकार के गुण होते है आज हर व्यक्ति अपना मूल धर्म भूल गया सा लगता है चाटूकारिता सबसे बड़ा धर्म झूठ हथियार दिखावा प्रतिष्ठा बन गया है इस लिय हर व्यक्ति से उम्मिद करना भी एक हद तक ठिक नही है। परन्तु आज के इस दौर मे पत्रकार निर्भिक अपनी कलम का इस्तेमाल सच को उजागर कर समाज मे फैलती बुराई से पर्दा उठाता है। और उठाता चला आ रहा है मिडिया आज के युग का बिन बारूद के वह परमाणू है जो समाज मे दिशा और दशा तय करता है । राजनितिज्ञा परिवेश का सच्चा आईना पत्रकार जगत सच का आईना है जिसमे इन्सान की अच्छाई और बुराई का चेहरा दिखाई देता है। कार्यक्रम मे वेदप्रकाश , ममता ठाकुर , कनन कश्यप, टिकूं कश्यम , सुमित कुमार , फरमान , इमत्याज , इरशाद , अर्श कुरेशी , सैफी , खाटू चौधरी, अयान , सत्तार ‘ सलार , शबीर , नीरज चौहान , वरिष्ठ युवा साथी हिन्दू रक्षक दल के धमेन्द्र कुमार , योगेश चोथरी ने प्रधान टाईम्स समाचार का धन्यवाद करतेअभार जताया , गुरविन्दर सिंह सिद्धू , नवजोत सिंह , अभिषक आदि लोगो ने पत्रकार मिडिया ही सच का समाज मे वह शीशा है जिसमे इन्सान अपनी शक्ल देखता है . राहुल राजा के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी उपस्थि लोगो का धन्यवाद अभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *