किशन यादव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से सवानिवृत हुए

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण मे कार्यरत्त किशन यादवआजअपनी सेवा से निवृत  हुए उनके रिटायरमेन्ट के अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह . सचिव उत्तम सिंह चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ साल उढा कर अभिनन्दन किया किशन यादव की मधुरसैली कार्यकुशलता  इमानदारी  विभाग मे हर व्यक्ति की जुबाँ पर है हर कार्यो को लगन महनत से सेवा भाव प्रदान कर किया उनकी  दरियादिली विभाग के प्रति महनत लगन   जिम्मेदारी से हर कार्यो को किया उनकी सरल कार्यशैली की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की  इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया !   प्राधिकरण सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने किया  इस अवसर पर किशन यादव ने कहा कि मैं प्राधिकरण कार्यालय के दायित्व से निवृत हो रहा हूं इस दौरान साथियों से जो  प्यार एवं सहयोग मिला मैं उसे जीवन भर नहीं भूल सकता  किशन यादव ने कहा कि कार्य अवधि के दौरान यदि किसी साथी को मेरे व्यवहार से ठेस लगी हो तो मैं उनसे क्षमा चाहूंगा  इस अवसर पर किशन यादव के परिवार भी उपस्थित था   मुख्य वित्त अधिकारी रोमिल चौधरी नारायण किशोर नौटियाल पीएवीसी अधिशासी अधिकारी टीपी नौटियाल प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार सहायक अभियंता उमापति भट्ट    डीएस रावत श्रीमती वर्षा अवर अभियंता आकाश जगूड़ी  अभिजीत सैनी  अभिनव रावत   आलोक नौटियाल  अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा   श्रीमती अंजू बाला  संदीप जोशी महेश भटनागर  जसपाल सिंह  विपिन राणा  विपिन नौटियाल   रोहित कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर  विनय सक्सेना ब्रजेश उपाध्याय, अभिषेक महेशानंद गौड़ वीरपाल चौहान अनिल वर्मा, कुलदीप  नितिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *