हरिद्धार / 6 जुलाई हिन्दू रक्षक दल ने नितेश झा के हत्यारे अनुज चौधरी तुषार चौधरी व अन्य जो इनके साथ हमले मे 29 मई भेल वर्कर हास्टल के पास मारपीट में शामिल हुए थे घायल नितेश झा को दिल्ली उपाचार के लिये परिवार ले गया था जहां उसकी मृत्यू हो गई संगठन देव भूमि के हिन्दू सगठनों के साथ नगर मजिट्रेट कार्यलय पर हत्या करने वाले आरोपी जिन्होने निदेश के हाँथ पकड़े एक ने कोली भरी थी 4 व्यक्तियों ने हत्या करने मे कार्य किया एक साथी जिसने सिर पर कांटें दार तार लगा बेसबाल का डंडा सिर पर वार कर घायल किया था , चश्मदिद अनमोल शर्मा ज्वालापुर निवासी ने मुकदमा दर्ज रानीपुर कोतवाली मे लिखवाया था . हिन्दू संगठनो के साथ नवीन भैया – विशाल भट्ट – मोहित चौहान – एडवोकेट ईशाअग्रवाल – रायपाल सिंह – शरद कुमार – वन्दना शर्मा – सपना गुप्ता सैकड़ो लोगो के साथ पुलिम निर्देशक को ज्ञापन दिया जायेगा . हत्या करने वाले लोगो की जल्द गिरफ्तरी हो उन्हे फाँसी की माँग को लेकर प्रदर्शन होगा – – – – – नवीन अग्रवाल –
Related Posts
सेवा मे श्री मान मनिष सिंह जी सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार i खड़ी सुखी नदी से पहले ललीत…