अखिल भारतीय वाल्मिकी महापंचायत के जिला अध्यक्ष कन्हैया चंचल    बनाएं गये । NEWS 100

हरिद्वार / न्यूज 100 कन्हैया चंचल अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के जिला अध्यक्ष बने आशु चंचल को जिला महासचिव पद से मनोनित किया   15 अगस्त 2025  स्वतंत्रता दिवस के पावन आजादी के इस पर्व पर कनखल भगवान वाल्मीकि आश्रम  में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत का  आयोजन संपन्न हुआ।                                स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल समाज के लोग ही मोजुद हुए अन्य समाज के वरिष्ठ लोगो कीमौजूदगी मे वाल्मिकी समाज के वरिष्ठजन समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी भी भारी संख्या मे हुई जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महापंचायत के मंच से हरिद्वार की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कन्हैया चंचल को जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। व समाज में अपनी मेहनत, ईमानदारी और जनसेवा की छवि बनाने वाले आशु चंचल को जिला महासचिव के रूप में चुना गया। दोनों पदाधिकारियों की घोषणा होते ही हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।        इस घोषणा के समय अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया। नए पदाधिकारियों ने अपने भाषण में समाज और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि “हम समाज की आवाज़ को बुलंद करेंगे और वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।                   अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हम सबके लिए गर्व का है। हमें विश्वास है कि कन्हैया चंचल और आशु चंचल दोनों ही संगठन के लिए मजबूती का स्तंभ साबित होंगे। संगठन को उनसे यह अपेक्षा है कि वे सामाजिक एकता, भाईचारे और युवाओं को जोड़ने में नई मिसाल कायम करेंगे।” जिला कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पूरे आश्रम परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयाँ बाँटीं और नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। हर किसी के चेहरे पर उत्साह और जोश साफ झलक रहा था। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य समाज में शिक्षा, जागरूकता, संगठनात्मक मजबूती और युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों से जोड़ना रहेगा। उन्होंने वादा किया कि वे जिले के प्रत्येक वाल्मीकि परिवार तक संगठन की पहुँच सुनिश्चित करेंगे और समाज के हर वर्ग की आवाज़ को उठाएंगे समाज मे जनहित का कार्य करेंगे कन्हैया चंचल के जिला अध्यक्ष बनने पर हिन्दू रक्षक दल ने शुभ कामना सन्देश भेजा – News 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *