आज भारत की एयरबस C295 ने भरी पहली उड़ान

भारत की सैन्य ताकत में बढ़ावा करते हुए आज सोमवार को बन रहे एयरबस C295 विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी।  एयरबस डिफेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी साझा की है। एयरबस ने ट्वीट किया है  जिसमें लिखा है कि एयरबस सी295 ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी गई।  इसके साथ ही भारत को इन इस विमान की डिलीवरी इस साल के अंत तक हो जाएगी। 

इंडियन वायुसेना की ताकत
भारत के एयरोस्पेस प्रोग्राम के लिए सी 295 की पहली उड़ान बेहद ख़ास और जरुरी है। भारतीय वायुसेना दुनिया में सी295 विमानों की सबसे बड़ी ऑपरेटर के तौर पर उभरेगी। भारतीय वायुसेना की ताकत भी कई गुना बढ़ गई है। सी295 एक सैन्य परिवहन विमान है। फिलहाल भारतीय सशस्त्र बल अपनी परिवहन जरूरतों के लिए 1960 की पीढ़ी के पुराने एवरो विमानों पर निर्भर हैं। खबर है कि भारत और अमेरिका की रक्षा कंपनी एयरबस के बीच हुए सौदे के तहत 16 सी295 विमानों की आपूर्ति सितंबर 2023 से अगस्त 2025 के बीच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *