श्री मान सचिव महोदय हरिद्धार विकास प्राधिकरण मायापुर हरिद्धार खड़बड़ी कोरा माई की पटटा दवामी की यह भूमि है। जो बैनामा नही किया जा सकता है रजिस्ट्री बिना जिला जज की अनुमति के नही होती वह हम न्यायालय से यह रजिस्ट्री केन्सिल कराने को वाद दायर कर कैन्सिलेशन कराने की अपील करेंगे प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है उनके क्षेत्र में अवैध होटल बन रहा है । उसे रुकवाते क्यों नही भवन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा क्यों नही लिखवा रहे है। आप यह पांच मंजील का जो होटल गो र व वर्मा बना रहा है उन प बन रहा अवैध होटल सील किये जाने के आदेश करायें । पहले यह होटल और पांच मंजील का होटल बना रहे है। जिन विभागो की अनुमति लेनी होती है होटल बनाए जाने के लिये वो भी नही ली गई 700 या 7 .50 फुट जमीन होगी जिस पर पाँच मंजील का होटल बनाया जा रहा है। आपके विभाग प्राधिकरण से कोई इज्जात नही ली गई और हो रहा है । इस तरह के निर्माण को नगर निगम हरिद्वार , आग बुझाने वाला विभाग फायर बिग्रेड निकट नगर निगम हरिद्धार व सरकार अनदेखी नही कर सकती इस तरहां के निर्माण 2 करोड रु० सुविधा शुल्क देकर भी प्राधिकरण बनने की इजाजत नही दे सकता हम लिखित में दे रहे है । आप इस तरंह का छोट्टी सी गली मे निर्माण जो होटल बन रहा है इस पर सख्त कारवाई करेंगे छोटी सी गली कोई रास्ता नही आग लग जाय सलण्डर फट जाये 200-300 लोग मर सकते है। आपके विभाग से सब लोग प्रार्थना करते है । ललीत व गोरव नाम के व्यक्ति द्वार यह निर्माण बिना नक्शा पास कराये बनाया गया है आप इस निर्माण को तुड़वाये सील कराये ध्वस्ति करन करे क्यो की यहाँ होटल नही बन सकता ! होटल की फोटो दे रहे है जिस होटल के पिछे यह निर्माण बन रहा है। आपके विभाग मे हमे जानकारी उपलब्ध हुई । नम्बर जो विभाग ने नोटिस भेजा था उसका नम्बर है पर्सनल रहने को घर बन रहा है खात संख्या /दो सौ छियानवे / 2025 होटल अविशा एक्सप्रेस होटल ओर रेस्टोरेंट के बगल मे छोटी सी गली है उसके बगल में चोरी से गौरव वर्मा पांच मंजील का होटल का निर्माण कर रहा होटल मिस्टर ललीत और गौरव वर्मा हरिपुर का निवासी जिसकी मौबाईल की दुकान कुमार कम्पलेक्स रानीपुर मोड पर है । जिसका मोबाईल नम्बर है ( 97193 696 9 7 ) हरिद्धार विकास प्राधिकरण पांच मंजील का होटल एक करोड़ रुपया कमपाउण्ड या समन जो आपकी नियमावली में है आपका विभाग जुर्माना लगाता है। पैसे की कोई किमत इस अवैध निर्माण के सामने नही है किसी तरह का शुल्क देने पर भी नही बन सकता है। आपने नोटिस तो भेजा है। परन्तू निर्माण हो रहा कार्य नही रुकवाया आपका विभाग में सुपर वाईजर को पता है बिना नक्शा पास पांच मंजिल का होटल बन गया निर्माण भी हो गया नक्शा किसी सुरत में पास नही है विभाग कर नही सकता हम सचिव सहाब अपने मोलिक अधिकार से सवाल कर रहें है 700 फुट जमीन मे क्या पाँच मंजील का होटल बन सकता है । पहले हमने शिकायत की आपने कार्यवाही आज तक नही करायी आप कार्यवाही नही करते है हम देहरादून मुख्य मंत्री जनता दरवार मे मुख्य मंत्री जी से सवाल रखेगे गरीब का छोटा सा घर बनता है विभाग तौंडने पहुंचता है यहाँ होटल चार फुट की छोटी सी गली में बन रहा है । इस निर्माण के होने से आस पास के लोगो की जान भी जा सकती है होटलो मे कैन्टिन भी बनाई जा रही है होटल मे आग लग जाये तो बहुत बड़ा नुकसान होगा इसे पांच मंजील के होटल पर रोक लगाएं आप नही कार्यवाही करेंगे तो हम रोशना बाद कचहरी मे मुकदमा दर्ज करायेंगे नक्शा आपने ही तो पास करना होता है आपसे कार्यवाही की मांग करते है। इंस तरंह के पट्टे की जमीन से रजिस्ट्री कराई है जो गलत है। हम पट्टे की जमीन से रजिस्ट्री की जांच भी डीएम सहाब है। रोशना बाद मिल कर शिकायत देंगे १ हरिद्वार तहसील से कागज निकलवा कर भी जमा कर देंगे आप मोके की जांच विभाग के तहसीलदार से कराये रजिस्ट्री फर्जी है पटटा की जमीन रजिस्ट्री नही हो सकती हमारे वकिल से हम रोशना बाद में मुकदमा डाल कर रजिस्ट्री कैन्सिल करायेंगे रजिस्ट्री कैन्सिल होगी यह होटल नही बन सकता है पांच मजील का निर्माण तौडना होगा पटटे की जमीन पर बन रहा है । इसे तोड़ने के लिए हम कोर्ट से आदेश करायेंगे निर्माण तो अवैध है। इस निर्माण पर रोशना बाद कोर्ट से रोक लगवायेगे । ऐसे निर्माण नही होने चाहिए जमीन की जांच भी करें कार्यवाही और जाँच के लिये भेजे गये प्रार्थना पत्र “_ हरिद्धार कलेक्टर सहाब जी रोशना बाद हरिद्धार ।। ____________ तहसीलदार सहाब जी हरिद्धार तहसील कार्यलय ज्वालपुर ” सभी पत्रकार हरिद्धार और प्रेसक्लब पुरानी कचहरी हरिद्वार