नवीन भैया पूनम वाल्मिकी मा० प्रधान मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली , गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड सरकार , को श्री मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग हिन्दू रक्षक दल , कर्मयोगी समिति ने नवीन भैया के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन
हरिद्धार / राज्यहित में प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए रिक्त पड़े वैधानिक मंत्रिमंडलों की संख्या की पूर्ति किए जाने की मांग नवीन भैया , पूनम वाल्मिकी , पुजा राजपूत , रितू गुप्ता , एडवोकेट ईशा अग्रवाल , सुशील वाल्मिकी , कपिल विश्नोई , नीरज चौहान , अंकुर , ने कहा मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की माँग पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यलय पर दिया ज्ञापन कैबिनेट मन्त्रालय प्रेमचन्द अग्रवाल के इस्तिफे के बाद से रिक्त चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्धार जनपद से 2 कैबिनेट मंत्री बनाये जाये । ज्ञापन में कहा गया कि हरिद्धार जनपद ही एक ऐसा जिला है जहाँ से प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ती होती है। नवीन अग्रवाल राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि देव भूमि पृथक राज्य हिमालय क्षेत्र उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों के लिए उसकी सुंदरता के अतिरिक्त जाना जाता है राज्य में संवैधानिक संरचना संचालित है लेकिन इस संरचना के मध्य राज्य में वैधानिक दृष्टिकोण से मंत्रिमंडल का स्वरूप पूर्ण नहीं है जिससे निःसंदेह जनता को सरकार के द्वारा जाने के लिए विषम परिस्थितियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान समय में राज्य का वैधानिक ढांचा पूर्ण रूप से प्रजातांत्रिक ढंग से विकसित नहीं किया गया है जिसमें मंत्रियों की संख्या जिस मापदंड के आधार पर भारतीय अधिनियम में तय की गई है राज्य में विधानसभा सदस्यों के संख्या बल के आधार पर उसमें लंबे वक्त से कई मंत्रिमंडल के पद रिक्त चल आ रहे हैं जिसकी भरपाई सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए नितांत आवश्यक है और जिसकी आपूर्ति जनतंत्र में अति महत्वपूर्ण है।
हरिद्वार की बहुसंख्यक आबादी जो पृथक राज्य के साथ मैदानी भाग से राज्य को अत्यधिक राजस्व पैदा करने वाला जनपद है।
प्रधान मंत्री , गृह मंत्री राज्यपाल को भेजे पत्र मे कहा गया उत्तराखंड राज्य विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायकों वाले जनपद के विधानसभा सदस्य 11 की संख्या सबसे अधिक होने के बाद भी जनपद से वर्तमान में कोई भी विधायक कैबिनेट अथवा राज्य मंत्री के रूप में राज्य के मंत्रिमंडल में नहीं है जो जनपद के प्रतिनिधित्व को शून्य प्रदर्शित कर रहा है और यह लोकतंत्र के लिए भी ऐसे राज्य में उचित कतई नहीं है जहां पर लगातार पहाड़ी और मैदान की आवाज गुजती रहती हो ?
महामहिम महोदय अनुरोध करना है कि जनपद से राज्य कैबिनेट में हरिद्वार जनपद से प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्रियों के पद जो पूर्व से सृजीत है उनकी पूर्ति के लिए राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रभावशाली लोकप्रिय नेता माननीय मदन कौशिक जी को मंत्रिमंडल में अधिकार रखने की योग्यता रखते हैं जिनके लिए हमारा संगठन और हरिद्वार की तमाम मातृशक्ति और जनमानस यही अपेक्षा रखता है कि आपके अधिनस्थ संचालित सरकार में हरिद्वार जनपद से कम से कम दो कैबिनेट मंत्री स्तर के पदो पर सुशोभित किया जाए।

अतः महामहिम से अनुरोध है कि जनतंत्र मे जनता के आवाज को लोकतंत्र की पीठ पर बिठाने के लिए राज्य में कैबिनेट के लिए जनपदों से बराबर प्रतिनिधित्व रखने के लिए हरिद्वार जनपद से कम से कम दो कैबिनेट मंत्री पदों पर सुशोभित करने की कृपा करेंगे और अनुभवी जन लोकप्रिय नेता हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को उनके पूर्व अनुभवों के आधार पर कैबिनेट मंत्री स्तर पर सुशोभित करने के संरचना को विकसित किया जाए ताकि जनपद का भी राज्य कैबिनेट में समान प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके उन्हे कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की मांग के लिये ज्ञापन दिया । NEWS 100