मनसा देवी मार्ग पर भगदड़, कई की मौत, दर्जनों घायल

मंशा देवी पैदल मार्ग पर हुए हादसे में हरिद्वार जिला प्रशासन की लापरवाही की  अनदेखी को भी नही झूठलाया जा सकता वन विभाग की    जमीन पर भी कब्जा वन विभाग भी जिम्मेदार         2012 से लगातार मन्दिर परिसर मे अतिक्रमण बार बार प्रशासन से शिकायत की गई समाज सेवक जेपी बडोनी द्वारा उच्च न्यायालय           नैनीताल से आदेश कराये गये है जिला प्रशासन और  पुलिस प्रशासन वित्त नियंत्रक है। फिर प्रशासनिक टिम क्यों मन्दिर पर अतिक्रमण पर ध्यान नही दे रही है। 6 लोगों के मरने की जानकारी सामने   है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी 6 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। हादसे में 35 लोग घायल हो गए, इनमें से पांच को इलाज के लिए एम्स रैफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज हरिद्वार अस्पताल में ही चल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद में स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 0 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से साथ है  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों को पचास हजार  रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं बताते चलें माँ मनसा देवी मन्दिर के वित्त नियंत्रक भी है ।       जिलाधिकारी हरिद्वार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।        साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य घायल श्रद्धालुओं का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है जहां सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गये जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तुरंत सक्रिय हुए और जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ मृत लोगो की आत्मा की शन्ति व घायल लोगो की जल्द स्वास्थ्य की कामना की ! NEWS 100 – NAVEEN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *