Uncategorized o – 1 – मृत्यू सार्टिफिकेट – केन्द्र – मृत्यू सार्टिफिकेट बनवाने मे हो रही परेशानियों को दूर करने के सुझाव दे। Naveen AgarwalAugust 27, 2025August 27, 2025
आज बड़ा ही हर्ष और उल्लास का विषय है बताना चाहूंगा वैवाहिक जीवन के आज 6 वर्ष हंसी खुशी बीत गए हैं और साथ में आज हमारा बेटा भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कप्तान Shahant Singh भी हमारे साथ हैं माता रानी की कृपया इस पर हमेशा ऐसे ही बनी रहे!
अगर ऐसी बात होती तो शायद महाभारत जैसे युद्ध और भी कई तरह के महा युद्ध या लड़ाइयां ना होती मूल रूप से सिर्फ हमारी इच्छाएं ही इसका मूल कारण हैं. जिस किसी ने भी इच्छा त्याग दी वहां पर किसी प्रकार का कोई भी विवाद चाहे पारिवारिक चाहे धन संबंधी यानी कि जो भी दुनिया में दुख का कारण है वह कभी नहीं होगा
मेला अधिकारी महोदया से हमें आशा है कि आपके नेतृत्व में यह चौथाई कुम्भ है/आधा कुम्भ है अथवा पूरा कुम्भ है जो भी है उसमें सब कुछ बढ़िया ही होगा अन्यथा ६ साल पहले जो कुम्भ आया था उसमें तो कुछ हुआ ही नहीं था। मेला अधिकारी महोदया से निवेदन है कि हरिद्वार के पत्रकारों को प्रैस वार्ता के अतिरिक्त भी आप हरिद्वार के सभी पत्रकारों को केवल मेले के सम्बन्ध में अलग से बुलवाइये, प्रैस वार्ता में पत्रकार आपसे प्रश्न करते हैं इस मीटिंग में आप पत्रकारों से प्रश्न करिये कि कुम्भ को कैसे सफल बनाया जा सकता है।उनसे मेले के सन्दर्भ में जानकारी लीजिए पत्रकारों के अनुभव और उनकी राय आपके बहुत काम आ सकती हैं। महन्तो, मण्डलेश्वरों से मेला अधिकारी मीटिंग करते हैं परन्तु महन्तो, मण्डलेश्वरों को भण्डारों का मीनू ही बनाना आता है। हमारे तीर्थ पुरोहित, पत्रकार, व्यापार मण्डल, होटल व्यवसायी, ट्रैवलिंग व्यवसायी, आदियों से अलग अलग बुला कर मीटिंग करके आपको बहुत कुछ मिल सकता है। हमारे शहर के साधारण पुलिस बल होम गार्ड्स बल के जवानों की सलाह भी बहुत काम आ सकती है, इन सभी के पास अनुभव हैं, हर प्रकार के सुख दुख का सामना करते रहते हैं।बडोला जी आलोचना समालोचना हरिद्वार