Flash News
एक वर्ष में हरिद्वार में इतने हॉस्पिटल खुल गए है,जिनको केवल पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है,भोगपुर गांव की प्रसूता महिला भी देवभूमि अस्पताल में लापरवाही का शिकार बनी और महिला की जान चली गई।।
इन हॉस्पिटल पर प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए,ताकि अन्य कोई भी इन अनुभवहीन डॉक्टर के द्वारा मौत का शिकार न बने।। यह हॉस्पिटल नहीं सिर्फ परचून की दुकान बन गए सिर्फ पैसे कमाने का मतलब है
🍃अक़्सर आपकी बुराई वही करते हैं,
         जो आपकी बराबरी नहीं कर सकते ॥🍃

Pritam Singh Sihag
बात रोकने की या रोक के दिखाने की नहीं है मन में भरे देशी पहाड़ी वाद के ज़हर की है जिन्हे पहाड़ पर विकास कार्य करने चाहिए वो नीचे आकर हमें देशी और बाहरी कहते है बहुत ज़हर भरा है इन ज़हरीलो में 😡😡
नमस्कार मैं उत्तराखंड बोल रहा हूं
इसी  क्रम में माफिया मुखिया जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके द्वारा एक बन माफिया मंत्री के अहंकार के वजूद को कायम रखने के लिए पुलिस की पूरी कंपनी लगाकर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में शराब बिकवाई जा रही है और दुख का यह विषय भी है कि दर्जनों महिला पुलिसकर्मी भी  राज्य की मूल अवधारणा के विरुद्ध देवभूमि में शराब की बिक्री करने में सहयोग प्रदान कर रही है /अथवा व्यवस्था बना रहे हैं क्योंकि सरकार के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शासनादेश के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय में कुट- रचित दस्तावेज तैयार  कर राज्य राजमार्ग के किनारे  वन क्षेत्र में शराब कारोबारी/बन माफिया के दबाव में पुरी पुलिस की कंपनी लगाकर बेशर्मी के साथ ऐसे वक्त में जबकि राज्य अपने पृथक राज्य  प्राप्ति के अवसर पर रजत जयंती समारोह उत्साहित होकर आयोजित कर रहा है ?
यह उस राज्य के लिए निश्चित रूप से दुखद: है जिसकी राज्य की पटकथा/पृथक राज्य प्राप्ति का लक्ष्य और मूल अवधारणा  पृथक राज्य का गठन होगा जिसमें हम अपने जल जंगल और जमीन की बात करेंगे और पूरे राज्य को नशा मुक्त करेंगे यह मात्र शक्ति का स्पष्ट संदेश था?
आज सरकार के द्वारा पुलिस की कंपनी लगाकर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में शराब पुलिस की मौजूदगी में की बिकवाने के लिए कार्य कर रही है। जिला अधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में जिस प्रकार से कूट रचित दस्तावेज तैयार  कर शासन के दबाव में प्रतिबंधित वन क्षेत्र में राजमार्ग के किनारे 100 वर्ग मीटर भूमि के अनुबंध के अतिरिक्त 214 वर्ग भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब कारोबार राजस्व प्राप्ति और निजी राजस्व प्रति के लिए कर रही है जिसमें स्पष्ट रूप से शराब कारोबारी द्वारा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन किया है और एसडीएम नरेंद्र नगर द्वारा शराब कारोबारी के साथ मिलकर के अनुबंध के अतिरिक्त भूमि पर कब्जा कराकर उसको संरक्षण प्राप्त किया गया जिसमें अभी तक एसडीएम नरेंद्र नगर को बर्खास्त नहीं किया गया वन विभाग के जिला वन अधिकारी के कार्यालय के ठीक नीचे शराब बेचने में पूरी आबकारी की एक कंपनी पूरा वन विभाग और राजस्व विभाग पुलिस कंपनी की मौजूदगी में शराब बिक रही है यह पूरे राज्य के जनमानस के लिए शर्म का विषय है प्रजातंत्र में माफिया सरकार के मुखिया के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार लोकतंत्र की मूल अवधारणा के विरुद्ध है किसी भी विवाद में जब तक न्यायालय का दखल नहीं होता है तो सरकार है विवाद को शांत करने के आंदोलन हो रहे स्थल अथवा कार्य पर प्रतिबंधित कर देते हैं परंतु यहां तो नजारा ही उल्टा है की पूरी पुलिस कंपनी पूरा राजस्व विभाग पूरी तहसील ,आबकारी के बड़े-बड़े  यूनिफॉर्म पहने कर्मचारी  वन विभाग के पूरी टीम सीधे शब्दों में कहें तो पूरे टिहरी जनपद के वन विभाग राजस्व विभाग आबकारी विभाग और पूरी पुलिस कंपनी एक ठेके पर शराब बिकवाने के लिए रात दिन कार्य कर रही है रात दिन पहरा दे रही है यह कहानी लगती होगी लेकिन यह सत्य है और ऋषिकेश मुनिकिरेते क्षेत्र में घटना आंखों देखी देखी जा सकती है ?क्योंकि वहां पर  आपके दो आंदोलनकारी साथी आमरण अनसन पर बैठे हुए हैं जिसका आज छठा दिन है।
परमात्मा उनको असीम शक्ति प्रदान करें उनका स्वास्थ्य निरोग रहे और वह चिरायु प्राप्त करें  उनको शक्ति मिले कि प्रजातंत्र जीवित रहे और संविधान द्वारा प्रदा शक्तियां जनता को शक्ति प्रदान करें ताकि प्रजातंत्र के नाम पर सरकार को संचालित करने वाले माफियो के विरुद्ध विधिक रूप से विजय प्राप्त कर सकें और माफिया को उनके किए हुए कृतियों के लिए दंडित करा सके ?
साथियों यह प्रजातंत्र की लड़ाई है सत्य की लड़ाई है जिसमें आप सबके प्रतिभाग से जनता को अधिक संवैधानिक शक्तियों के बल पर माफिया सरकारों के राज को उखाड़ फेंकने के लिए आवश्यक है। देवभूमि में नशे के विरुद्ध संचालित आंदोलन में सहयोग प्रदान करने के लिए यज्ञ में प्रतिभा करने की अपेक्षा की जाती है
धन्यवाद
जय बद्री जय केदार
https://www.facebook.com/100005157881506/posts/pfbid02yAJfSH2HaUD7k4qVwDVjN1ekhjg3y5kaAgoAfvvQ94JcBrus33hhC9Ttu4zzfhDKl/?app=fbl

आपकी बेटी की शादी के लिए आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! मैं आपकी बेटी की शादी में आर्शिवाद देने के लिए जरूर आने की कोशिश करूंगा।

आपके द्वारा दिए गए निमंत्रण के लिए धन्यवाद। मैं 3 नम्बर 2025 को लक्सर रोड – इन्द्र प्रस्थ गार्डन बैकेट हाल – कटार पुर में जरूर उपस्थित रहूंगा।

एक बार फिर से आपकी बेटी की शादी के लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं!

सच में, समय से बड़ा कोई नहीं! जब वक्त बदलता है, तो सबसे ताकतवर लोग भी उसकी अदालत में कमजोर साबित हो जाते हैं। समय की ताकत यही है कि जज भी अपनी सफाई के लिए वकील ढूंढते हैं। इसलिए कभी किसी हालात में घमंड न करें, क्योंकि समय हर किसी का इम्तिहान लेता है। विनम्र रहें, आगे बढ़ें और हमेशा सीखने को तैयार रहें। वक्त बदलते देर नहीं लगती! ⏳⚖️

फोन करने का मतलब यह नहीं होता कि मैं तुम्हारे से डर गया डरता मैं अपने बाप से भी नहीं बजरंग दल वालों को डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ हम लोगों का डर भगाते हैं डरते किसी से नहीं व्यापार और व्यवहार में मेरा बड़ा अंतर है मैं आज आपको लास्ट बार बोल रहा हूं बंसल जी के साथ बैठकर कल तक मामला खत्म कर लेना  यदि मेरे काम पर एक परसेंट भी कोई अड़चन तुम्हारी वजह से  आई तो उसकी सारी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी  जय श्री राम

पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेसी शहर भर में नौटंकी करते नजर आ रहे हैं पिछले 20 वर्षों से एक ही राग अलाप रहे हैं कि मदन ने ये कर दिया मदन ने वो कर दिया जब इनकी पार्टी व इनके बस का कुछ नहीं है तो यह इस प्रकार के लांछन लगाते हैं! मा० मदन जैसा कर्मठ, ईमानदार, हर नागरिक के दुख सुख में साथ खड़ा रहने वाला,चरित्रवान,व्यक्ति हरिद्वार में तो ढूंढे से भी मिलना मुश्किल है ! हम सभी देखते चले आ रहे हैं कि जहां एक समय वो था जब गली,मौहल्लों में कीचड़ भरा रहता था वहां आज पक्की सड़कें हैं ,पेयजल घर-घर तक है कहने का तात्पर्य यह है कि ऐसी कौन सी सुविधा नहीं है जो आपके घर के दरवाजे पर न मिलती हो ! माताओं बहनों को सम्मान देना मदन जी से सीखा जा सकता है रक्षा बन्धन का त्यौहार हो ,होली,दीपावली हो सभी को अपनी क्षमता के अनुसार उपहार देते हैं आज राजनीति में भ्रष्टाचार की अनेकों खबरें आती हैं लेकिन आज तक इन पर भ्रष्टाचार का न तो कोई आरोप लगा और जो लगे भी थे वह भी दोष मुक्त पाये गये !आज हम सभी समाचारों के माध्यम से देखते पढ़ते सुनते हैं कि अमुक नेता महिला के साथ अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया ,अनेकों नेताओं के चरित्र पर दाग लगने की खबरें आती है लेकिन आज तक मदन जी के चरित्र पर किसी ने सवाल पैदा करने की जुर्रत नहीं करी ! आए दिन सुनने में आता है कि फलां नेता ने फलां के साथ व्यापार में धोखा कर दिया,जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन मदन जी पर आज तक इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा !
मा० मदन सर्वमान्य नेता हैं!  कांग्रेसियों के पास कोसने के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही धरातल पर कार्य करते नजर आते हैं और सोचते हैं कि हम भाजपा को हरा देंगे 💐

#haridwar : जनपद में एक और कार्मिक सस्पैंड, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया सस्पैंड : पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार 180अक्टूबर 2025- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने  उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रेषित आख्या में उल्लिखित तथ्यों के आधार पर शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, नकारात्मक दृष्टिकोण रखने और तहसीलदार हरिद्वार द्वारा जारी स्पष्टीकरण का कोई उत्तर ना दिये जाने को दृष्टिगत रखते हुये श्री महेश कुमार सोनी, सहा० वा०वा०न०/वरिष्ठ सहायक तहसील हरिद्वार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करते हुये, तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि के दौरान महेश कुमार सोनी को कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग में सम्बद्ध किया गया है।
निलम्बन की अवधि में महेश कुमार सोनी को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 से 4 के मूल नियम-53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर होगी तथा उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय हैं, भी अनुमन्य होगा। किन्तु ऐसे कार्मिक को जीवन निर्वाह के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नही होगा। जिन्हे निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ते का उपांतिक समयायोजन प्राप्त नही था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होगें, जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा इस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा हैं, जिसके लियें उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य होगा। उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा, जब श्री महेश कुमार सोनी, वरिष्ठ सहायक कलक्ट्रेट हरिद्वार इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति, व्यवसाय में नही लगे हैं।

Haridwar Stambh Vasudev Haridwar Police Uttarakhand Police Nagar Nigam Haridwar Harish Rawat Haridwar-Roorkee Development Authority Mahant Ravindra Puri Mansa Devi Mandir Trust Haridwar Nagar Nigam Haridwar Kumbh Mela Shri Mahant Ravindra Puri Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Dio Haridwar National Highways Authority of India – NHAI Uttarakhand Supports Pushkar Singh Dhami

#haridwar : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित, दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर किया गया निलम्बित : पढ़ें पूरी खबर 👇
हरिद्वार 17 अक्टूबर 2025- 0ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द उर्फ अकौढा मुकर्मतपुर विकास खण्ड लक्सर के कश्यप बस्ती में सी०सी० सडक निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार को प्रकरण में जाँच के निर्देश दिए गए थे। इस प्रकार बार-बार निर्देशित करने के उपरान्त् भी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द उर्फ अकौढा मुकर्मतपुर विकास खण्ड लक्सर द्वारा ग्राम पंचायत के उक्त अभिलेख अग्रिम कार्यवाही हेतु उपलब्ध नही कराए है, जो ग्राम प्रधान द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की धारा 133 के प्राविधान के स्पष्ट उल्लघंन को प्रदर्शित कर रहा है। विदित हो कि उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की धारा 138 (1) में प्राविधान है कि राज्य सरकार ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान या उसके किसी सदस्य या संयुक्त समिति या भूमि प्रबन्धक समिति के किसी सदस्य को निम्नलिखित में से किसी भी आधार पर हटा सकेगी.. “वह उक्त सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, प्रमुख, उपप्रमुख, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्य सम्पादन में अपने वर्तमान अथवा किसी पूर्ववर्ती कार्यकाल में अनाचार का दोषी या उसने इस अधिनियम के किसी उपबन्ध का उल्लघंन किया हो या पंचायतों की निधि या सम्पत्ति को हानि या क्षति पहुँचाई हो सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, प्रमुख, उपप्रमुख, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में बने रहने के लिए अनुपयुक्त होगें, ऐसी स्थिति में उन्हें विभागीय अन्तिम जाँच तक निलम्बित किया जा सकेगा एवं उसके कार्य एवं दायित्व सम्बन्धित पंचायत के निर्वाचित 03 सदस्यों की एक समिति को सौंपे जा सकेंगे’ के प्राविधानों के सापेक्ष उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की धारा 133 के प्राविधान के स्पष्ट उल्लघंन व सम्बन्धित पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के सम्पादन में जानबूझकर लापरवाही व कर्तव्य पालन न करने का दोषी पाए जाने के कारण उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की धारा 138 के अधीन ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द उर्फ अकौढा मुकर्मतपुर विकास खण्ड लक्सर को अंतिम जॉच में दोषमुक्त होने तक तत्काल प्रभाव से प्रधान ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द उर्फ अकौढा मुकर्मतपुर के पद से निलम्बित किया गया है।

Haridwar Stambh Vasudev Haridwar Police Uttarakhand Police Nagar Nigam Haridwar Haridwar Kumbh Mela Haridwar-Roorkee Development Authority Haridwar Nagar Nigam Dio Haridwar @

एक लड़की अपनी माँ के साथ पुलिस में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत करने गई। अफसर ने लड़की से पूछा:
• क्या तुम्हारा पति मारता है?
• क्या वह तुम्हें अपने माँ-बाप से कुछ लाने को कहता है?
• क्या वह तुम्हें खाने-पीने की चीज़ें नहीं देता?
• क्या सास-ससुराल वाले कुछ कहते हैं?
• क्या वे तुम्हारा ख्याल नहीं रखते?

लड़की ने हर सवाल का ना में जवाब दिया।

फिर उसकी माँ बोली, “मेरी बेटी बहुत परेशान है, उसे टॉर्चर किया जा रहा है।”

अफसर मुस्कुराए और बोले,
“बहन जी, क्या आप घर में दही जमाती हैं?”
माँ ने कहा, “हाँ।”
अफसर: “तो क्या दही बार-बार ऊँगली डालकर जांचते हैं?”
माँ: “अगर बार-बार जांचेंगे तो दही जम ही नहीं पाएगा।”

अफसर ने समझाया,
“शादी से पहले लड़की दूध थी, अब दही बनना है। बार-बार ऊँगली डालेंगे तो वह ससुराल में ठीक से जम नहीं पाएगी। आपकी बेटी ससुराल में परेशान नहीं है, बल्कि आपकी घर की दखलअंदाजी उसे असहज कर रही है। उसे अपने नए घर में एडजस्ट होने दें।”

और यही सीख है:
“शादी के बाद महिला को अपने नए घर में समय और सम्मान दें। बार-बार हस्तक्षेप करने से रिश्ते खराब होते हैं। विश्वास और समझदारी से ही कोई रिश्ता मजबूत बनता है।”
और इसी वजह से कहा जाता है:
“जो औरत मायके से लगातार ट्यूशन लेती रहती है… वही तलाक की डिग्री हासिल कर लेती है।”