Flash News
हरिद्वार के 25 साल से विधायक मदन जी ने विधायक का काम कम व्यापारी का काम जायदा किया है हर व्यवसाय में इनका हिस्सा है इनके बोहुत से व्यवसाय चल रहे है इनको आप माफिया भी बोल सकते है तभी तो आज उत्तराखंड के अमीरों की गिनती में नंबर 1 पर है ये सब पैसा हरिद्वार के विकास में लगता अगर जनता इनको वोट न देती तो
जय सीता राम की
मित्रता और रिश्तेदारी सम्मान कि नहीं
भव कि भूखी होती है।   आप 100 दोस्त ना  बनाए कम हो पर उनके मन मे आपके लिये भाव की भावना हो दिल से सम्मान भव हो👍 नवीन अग्रवाल जी –
प्रतिबन्धित चायनीज मांझा आपकी व हमारी गर्दन काटे उससे पहले ही जागरूक हो जाओ 🙏
https://www.facebook.com/share/r/1Bb6HMVKAG/
एक वर्ष में हरिद्वार में इतने हॉस्पिटल खुल गए है,जिनको केवल पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है,भोगपुर गांव की प्रसूता महिला भी देवभूमि अस्पताल में लापरवाही का शिकार बनी और महिला की जान चली गई।।
इन हॉस्पिटल पर प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए,ताकि अन्य कोई भी इन अनुभवहीन डॉक्टर के द्वारा मौत का शिकार न बने।। यह हॉस्पिटल नहीं सिर्फ परचून की दुकान बन गए सिर्फ पैसे कमाने का मतलब है

सेवा में श्री मान तहसील दार महोदय                    तहसील हरिद्वार            विषयः मोनी आश्रम खड़खड़ी ‘ धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि स्थलिय निरीक्षण कराये जाने की माँग ! ‘                 महोदय सादर अनुरोध है कि मौनी आश्रम कोरा माई की पट् टे की भूमि हरिद्धार तहसील में दर्ज चली आती है।    श्री मान विजय अदलखा जी द्वारा इस धार्मिक एवं पटटे की भूमि पर      मंजील का होटल निर्माण किया जा रहा है जो नियत संगत कानूनी किसी भी नियम से नही बनाया जा सकता हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार मे जो इंतकाल पटटा जमा किया गया है हम उसकी छाया प्रति साथ मे संलग्न कर रहे है । आप क्षेत्रीय पटवारी से 25 तारिक को आदेश करे 3 दिन मे आपको इस धार्मिक मोनी आश्रम की रिपोर्ट दे आप यदि मुझे 28 -29 तक जाँच नही कराते है तो समझा जायेगा आप भी भ्रष्ट निल्डरो की मदद कर रहे है। 25 तारिक से 29 तारिक तक 4 दिन का संमय बहुत है शहरी में यह सम्पत्ति है जाँच पटवारी द्वारा स्थलिय निरीक्षण मोके पर भूमि की हकिकत जो है वह रिपोर्ट आपके सपूर्द करे ! हम आपसे सम्पर्क दिन बाद करेंगे – यह रिपोर्ट न्यायालय की प्रस्तुत होनी है । आप कृपया मदद करें । धन्यवाद                  प्रार्थीया                               एड ० ईशा अग्रवाल H.N 250 बेरागी कैम्प कनखल हरिद्वार –      मोबाईल नम्बर 98 377 344 59

गोयल परिवार ने किया 6वाँ विशाल भण्डारा लक्सर रोड़ हरिद्वार ग्राम शेरपुर  कांवड़ियो को भोजन प्रसाद वितरित्त कर पुण्य कार्य मे की भागीदारी !

हरिद्वार / 19 . 07 . 2025 शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में 6 वाँ विशाल भण्डारा ग्राम शेरपुर लक्सर…

हरिद्वार / 19 . 07 . 2025 शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में 6 वाँ विशाल भण्डारा ग्राम शेरपुर लक्सर…

हरिद्वार / 19 . 07 . 2025 शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में 6 वाँ विशाल भण्डारा ग्राम शेरपुर लक्सर…

भगवानपुर कांस्टेटवल प्रदीप गुप्ता ने शिव भक्त की लावरिस कावड़ सुरक्षित शिव मंदिर मे रखी

शिव मंदिर तक अपने कान्धे पर रख पहुँचाई । पुण्य लाभ भी ईश्वर ऐसे ही लोगो को देते है। भगवान…

शिव भक्तो की सेवा मे जुर्स कन्टरी के निकट  किया शिव भक्तो की सेवा मे भण्डार  रायपाल सिंह , नवीन अग्रवाल

उपकार स्वयं सहायता फ़ाउंडेशन की तरफ से जटवाड़ा पुल के पास शिवभक्तों के लिए देशी घी का हलवा प्रसाद  आलू…

   शिक भक्तो की सेवा मे हलवा देशी घी प्रसाद भोजन से कावड शिव भक्तो को भण्डारा दिया                       उपकार स्वयं सहायता फ़ाउंडेशन . सहोयग कर ने मे पहँचे  हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल –  रायपाल ग्रुफ के सभी सेवकों ने शिव भक्तो की सेवा मे किया भण्डारा   ज्वालापुर  निकट जुर्स कन्टरी पर प शिवभक्तों को भोजन कराया   हलवे का प्रसाद आलू पूरी कददू  का भोजन प्रसाद वितरित्त विशाल भंडरा किया गया। रायपाल ग्रुप द्धारा विधिवत रूप में कन्या पूजन किया गया।

शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित हरिलोक कॉलोनी जुर्स कंट्रीं के पास कावड़ियों के लिए शुद्ध देसी घी का प्रसाद हलवा, फल और आलू पूरी का भंडारा किया गया। इसमें हजारों कावड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। उपकार स्वयं सहायता फाउंडेशन के पदाधिकारी रायपाल सिंह
बताया कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी यात्रा है। इसमें करोड़ों शिवभक्त अपनी आस्था के साथ धर्मनगरी हरकी पौड़ी से गंगा जल लेने आते हैं। इनकी सेवा मात्र से ही मन को शांति मिलती है।
इस अवसर पर हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, का सहयोग शिव भक्तो को प्रसाद वितरण सेवा भाव से किया गया टिंकू, आरती शर्मा रजत शर्मा , ममता शर्मा संजीता कांत आस्था सेठ रविन्द्र आदि मौजूद रहे  News 100