Flash News
जगजीतपुर शराब का ठेका हटाने को एडवोकेट कमल भदोरिया ने मुख्यमंत्री से की मांग । News 100
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से ग्रामीण इलाके के आबादी वाले क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए अब नक्शा नहीं पास कराना होगा। लोग बिना नक्शे के ही अपना मकान बना सकेंगे। प्राधिकरण की गुरुवार को 84वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि नगर निकाय क्षेत्र की सीमा से बाहर बसे गांवों के पुराने आबादी वाले क्षेत्रों (श्रेणी छह (2) की भूमि) पर बने या बनने वाले मकानों को अब मानचित्र स्वीकृति कराने की जरूरत नहीं होगी।
सेवा में                         श्री मान सहायक अभियन्ता   हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार  /     विषय   : श्री  प्रेमसिंह रावत  ग्राम कागड़ी जिला हरिद्वार द्वारा बिना नक्शा पास बनाया कौर्मिशियल निर्माण व रेस्टोरेन्ट जाँच कर ध्वस्ति करण किये जाने की मांग !  महोदय   विन्रम निवेदन है , ग्राम कांगड़ी शयामपुर मुख्यरोड पर  manat DHAWA नाम से बहुत बड़ा निर्माण सड़क का अतिक्रमण , किसी भी सहकारी महकमें से कोई NOC नही ली गई  फूट सप्लाई विभाग की NOC नही विभाग की घटिया कई दिनो का बासी व्यंजन जो फ्रिज मे रखा जाता है ग्राहको को परोस रहें हैं। सबसे बड़ी बात है हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार से मानचित्र          स्विकृत नही है। स्थलिय निरीक्षण (जाँच ) कर सील किया जाना जनहित मे हमारी प्रार्थना है , न्यायालय के दरवाजे तो खुल्ले यदि आप इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही नही करेंगे।  आप अपनी इमानदारी से विधिवद कार्रवाई करें,  (1) PWD की NOC – (2) स्वास्थ्य विभाग की NOC – (3 )
सेवा मे श्री मान मुख्य सचिव महोदय देहरादून                                               श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून                                                                                                  श्री मान उपाध्यक्ष महोदय               हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार   विषय : भवन स्वामी द्वारा सभी नियमों की धज्जिया उडाते हुए  कौर्मिशियल निर्माण सील किये जाने के संबंध में !   महोदय            निवेदन है कि हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की उड़ाई जा रही    हैं ।              धज्जियां अतिक्रमण कर भवन स्वामी बायलाज का उल्लघन कर कौर्मिशियल भवन का निर्माण कर HRDA के नियमों का पालन नही कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। व्यवसायिक निर्माण 60 – – 40  का जो रेशो है पालन करें।                              महोदय सादर अरोध है कि भ्रष्ट्राचार के चलते सभी मानक और नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी गई ।   शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार  मे अवैध निर्माण    श्री मति राका गर्ग द्वारा अवैध निर्माण किया गया है मानचित्र जो HRDA विभाग दिया गया है उसके विपरित्त निर्माण का होना कई सवाल पैदा करता है । विभाग को बार – बार शिकायते देने के बाद भी अवैध निर्माण किया गया विभाग के नियमों का पालन ना करना साईड बैक कवर्ड कर निर्माण किया जाना प्राधिकरण के नियमों की खुल्ले आम धज्जियां उडाते हुए अवैध निर्माण किया गया है,   सहायक अभियन्ता द्वारा मोटी जेब गरम हुई जो अवैध निर्माण सील नही हुआ और मानचित्र के विपरित्त कौर्मिशियल निर्माण हो रहा है। सहायक अभियन्ता को स्थलिये निरीक्षण के लिये आदेश किये जायें आन्यथा पहाड़ी महिला सभा धरण प्रदर्शन कर प्राधिकरण का भ्रष्टाचार उजागर करेंगे।     सब जिम्मेदारी आपकी होगी !   अस्पताल बनाने के नियम क्या क्या है आप नियमों से अनुमति प्रदान करें।                            चारो तरफ से 100 % कर्वड कर निर्माण जो होस्�

दिनांक   – 21 .07 . 2025                     सेवा में                      श्री मान तहसील दार महोदय                    तहसील हरिद्वार            विषयः मोनी आश्रम खड़खड़ी ‘ धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि स्थलिय निरीक्षण कराये जाने की माँग ! ‘                 महोदय सादर अनुरोध है कि मौनी आश्रम कोरा माई की पट् टे की भूमि हरिद्धार तहसील में दर्ज चली आती है।    श्री मान विजय अदलखा जी द्वारा इस धार्मिक एवं पटटे की भूमि पर      मंजील का होटल निर्माण किया जा रहा है जो नियत संगत कानूनी किसी भी नियम से नही बनाया जा सकता हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार मे जो इंतकाल पटटा जमा किया गया है हम उसकी छाया प्रति साथ मे संलग्न कर रहे है । आप क्षेत्रीय पटवारी से 25 तारिक को आदेश करे 3 दिन मे आपको इस धार्मिक मोनी आश्रम की रिपोर्ट दे , आप यदि मुझे 28 -29 तक जाँच नही कराते है तो समझा जायेगा आप भी  बिल्डरो की मदद कर रहे है।                          25 तारिक से 29 तारिक तक 4 दिन का संमय बहुत है शहरी में यह सम्पत्ति है जाँच पटवारी द्वारा स्थलिय निरीक्षण मोके पर भूमि की हकिकत जो है वह रिपोर्ट आपके सपूर्द करे ! हम आपसे सम्पर्क 7 दिन बाद करेंगे – यह रिपोर्ट न्यायालय की प्रस्तुत होनी है । आप कृपया मदद करें । धन्यवाद                  प्रार्थीया                               एड ० ईशा अग्रवाल H.N 250 बेरागी कैम्प कनखल हरिद्वार –      मोबाईल नम्बर 98 377 344 59

हरिद्वार 18 अगस्त, 2024 वरिष्ठ नागरिकों की संस्था “सीनियर सिटीजन सोसाइटी हरिद्वार”, की आज श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार में एक  सभा/बैठक आयोजित की गई । सभा की/ बैठक  की अध्यक्षता , संस्था के अध्यक्ष श्री अंबरीश रस्तोगी जी के द्वारा की गई और सभा का संचालन संस्था के महासचिव पंडित गोपाल कृष्ण बडोला ने किया। 
सभा में कहा गया कि जगह जगह बहू, बेटी, बहिनों पर हो रहे अत्याचारों को केंद्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों द्वारा शीघ्रता से सख्ती से नष्ट किया जाये।महिलाओं से अपराध करने वाले अपराधियों पर जल्द से जल्द और  सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो पीड़ित हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र न्याय भी मिलना चाहिए, देर से न्याय मिलना भी अच्छी बात नहीं है।

बैठक में संगठन/संस्था के कार्यों पर भी चर्चा हुई ।
बैठक में वरिष्ठजनों ने आपस में विचार-विमर्श किया।  सुझाव रखा गया कि संगठन/ संस्था के नाम से बैंक में खाता खोला जाए। बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल जी पाहवा ने भी क्षेत्र के वरिष्ठजनों के प्रश्नों के समाधान में सहयोग करने की सलाह दी।  बैठक में  संस्था के सचिव सुभाष कपिल जी ने संस्था के लिए लिये जाने वाले शुल्क के  विषय में चर्चा की। संस्था के सदस्य चोखेलाल जी, कमल किशोर सेठ जी,ने संस्था के पंजीकरण एवं संचालन पर सुझाव
दिए गए ।सुरेश भाटिया जी, ऐडवोकेट राकेश गुप्ता जी ( संस्था के कोषाध्यक्ष ),
डाक्टर अशोक गिरी जी आदि ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मुकेश भार्गव जी, आत्म प्रकाश जी बिल्ले शाह जी, महेंद्र अरोड़ा जी, अनिल भारतीय जी आदि आदि वरिष्ठ जनों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।।
सचिव एवं मीडिया प्रभारी —
श्रीमान सुभाष जी कपिल जी द्वारा,,,,

सेवा में
श्रीमान उपाध्यक्ष महोदय
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार।   /  सचिव महोदय हरि ० रूड ० वि० प्रा० हरि ०

विषय:-गायत्री विहार कॉलोनी में छन्नो देवी आश्रम के सामने अ अनाधिकृत निर्माण की नियोजन नियमावली के तहत जांच कराए जाने के संबंध में?

महोदय सादर अनुरोध करना है कि गायत्री विहार कॉलोनी में छन्नो देवी आश्रम निर्माण जिसका भवन मानचित्र हरिद्वार  विकास प्राधिकरण से चार मंजिल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया था।
महोदय उपरोक्त छन्नो देवी आश्रम के सामने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत पूर्ण रूप से निर्मित होने के साथ-साथ एक मंजिला भवन अतिरिक्त निर्माण किया गया है संपूर्ण भवन भवन मानचित्र स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया गया है जिसके लिए प्राधिकरण कंपाउंड योजना को लागू करके भवन के अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त करने एवं निर्माण किए गए निर्माण के सापेक्ष में विकास शुल्क प्राप्त करता है कंपाउंड शुल्क प्राप्त करता है।
महोदय उपरोक्त राजाराम पांडे जी जो सत्तारुढी दल के वरिष्ठ लीडर हैं उन्के द्वारा श्री छन्नो देवी आश्रम के सामने बहुमंजिलिया निर्माण किया गया है जो लगातार चौराहे पर बैठकर के प्राधिकरण के भ्रष्ट सिस्टम एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को जड़ से खरीदने की बात कह कर के भवन मानचित्र स्वीकृत कराया गया है कि लगातार डीगे हांकते रहते हैं।
महोदय से अनुरोध करना है कि उपरोक्त छन्नो देवी आश्रम जिसमें राजाराम पांडे जी द्वारा भवन मानचित्र स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया गया है जिसमें आपसे अनुरोध है कि स्वीकृत मानचित्र के निर्माण की जांच कराई जाए ताकि स्पष्ट हो सके कि जिस प्रकार से श्री राजाराम पांडे जी प्राधिकरण की भ्रष्ठ कार्यशैली के बारे में लगातार चर्चा करते रहते हैं उसे चर्चा पर विराम लगे और अवैध अनुयोजित निर्माण को ध्वस्त कराया जाए।
धन्यवाद

प्रार्थीया
मुस्कान नेगी
मकान नंबर 26 गीता मंदिर के सामने कनखल हरिद्वार – 28 / 08 /2025

मदन कौशिक को उत्तराखण्ड सरकार मे कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग

नवीन भैया पूनम वाल्मिकी मा० प्रधान मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली , गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली महामहिम…

“प्रेमानंद जी केवल भजन से लोकप्रिय है, विद्वान नहीं..श्री रामभद्राचार्य जी”
आपके इस 👆 वक्तव्य पर एक सवाल…?

आत्मश्लाघा से बुरी तरह पीड़ित जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से एक निवेदन है कि निःसंदेह आप विद्वान हो सकते हैं, लेकिन किसी संत का अपमान करने का अधिकार किसने दे दिया आपको ? ब्राह्मण होते हुए ब्राह्मणों में विभेद कर किसी को ऊँच ल, किसी को नीच बताना, किसी सर्वमान्य संत को अपमानित करना, राजनीतिक हस्तक्षेप करना आपकी आदत सी हो गई है। या तो आप धर्माधीश, गुरु, शिक्षक, धर्म प्रचारक, आध्यात्मिक संत बनकर रहें या फिर राजनीति में ही आकर भाग्य आजमाएं।
दिनानुदिन आपके प्रति भारतीय मानस की अरुचि, आपकी श्रेष्ठता पर संदेह करने लगा है। कुछ भी अनाप – शनाप बोलकर आप अपनी महत्ता क्यों घायल कर रहे हैं, समझ से परे है।
          मान्यवर! आपका आचरण गुरुदेव की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है। विनम्रता, सहिष्णुता, संत का सहज लक्षण है, जो शायद आपसे तिरोहित होता हुआ प्रतीत हो रहा है। श्रेष्ठ अपनी श्रेष्ठता का ढोल नहीं पीटते।सादर।

सादर।
पं राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष