Flash News
हरिद्वार के 25 साल से विधायक मदन जी ने विधायक का काम कम व्यापारी का काम जायदा किया है हर व्यवसाय में इनका हिस्सा है इनके बोहुत से व्यवसाय चल रहे है इनको आप माफिया भी बोल सकते है तभी तो आज उत्तराखंड के अमीरों की गिनती में नंबर 1 पर है ये सब पैसा हरिद्वार के विकास में लगता अगर जनता इनको वोट न देती तो
जय सीता राम की
मित्रता और रिश्तेदारी सम्मान कि नहीं
भव कि भूखी होती है।   आप 100 दोस्त ना  बनाए कम हो पर उनके मन मे आपके लिये भाव की भावना हो दिल से सम्मान भव हो👍 नवीन अग्रवाल जी –
प्रतिबन्धित चायनीज मांझा आपकी व हमारी गर्दन काटे उससे पहले ही जागरूक हो जाओ 🙏
https://www.facebook.com/share/r/1Bb6HMVKAG/
एक वर्ष में हरिद्वार में इतने हॉस्पिटल खुल गए है,जिनको केवल पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है,भोगपुर गांव की प्रसूता महिला भी देवभूमि अस्पताल में लापरवाही का शिकार बनी और महिला की जान चली गई।।
इन हॉस्पिटल पर प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए,ताकि अन्य कोई भी इन अनुभवहीन डॉक्टर के द्वारा मौत का शिकार न बने।। यह हॉस्पिटल नहीं सिर्फ परचून की दुकान बन गए सिर्फ पैसे कमाने का मतलब है

सचिन कश्यप बने जिला अध्यक्ष , हिन्दू रक्षक दल

हरिद्धार / जट बहादर पुर पेलेस वैकंट हाल मे सैकड़ो युवा साथियों ने राष्ट्रीय प्रमुख हिन्दू रक्षक दल नवीन अग्रवाल…

रास्ता जहां तक दिखे वहां तक तो चलिए आगे का रास्ता वहीं से नजर आयेगा। हिन्दू रक्षक दल ,         नवीन अग्रवाल                   आपको आपके परिवार को राम राम जी सभी का दिन अच्छा हो  – 8 – 9 -25

पत्नी को लेकर बाजार गया था। रास्ते में कुछ काम से वह गाड़ी से उतरी और मैं अंदर ही बैठा रहा। उसी वक्त मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज खोलकर देखा तो पचास हजार रुपये किसी ने भेजे थे।

मैं अचंभित था! कौन इतना दरिया दिल है भाई, जो इस कड़की में मुझे पैसे भेज रहा है? दिल तेजी से धड़कने लगा। सोचने लगा – कहीं कोई गलती से तो पैसे नहीं भेज गया?

तीन महीने से घर की हालत खराब चल रही थी। नौकरी चली गई थी, और नया काम शुरू करने के लिए पूंजी भी नहीं बची थी। ऊपर से EMI, बच्चों की फीस, और रसोई का खर्चा—सब कुछ बोझ बन चुका था।

पत्नी वापस आई, तो मैंने उससे कुछ नहीं कहा। बस चुपचाप मोबाइल फिर से देखा—मैसेज में लिखा था: “For the faith you showed when I needed it most – R.”

“R?” कौन है ये R?

रात को नींद नहीं आई। दिमाग उसी मैसेज में अटका था। ‘R’… कहीं रोहित तो नहीं?

रोहित मिश्रा, मेरा एक पुराना दोस्त। कॉलेज में साथ पढ़ते थे। उसकी हालत तब मुझसे भी खराब थी। एक बार वो आत्महत्या तक करने वाला था, जब मैंने उसे एक लंबा लेटर लिखा था, समझाया था कि जिंदगी यूं खत्म करने की चीज नहीं है।

उसे कुछ पैसे भी दिए थे, जो मेरे पास मुश्किल से थे। वो तब बंगलौर चला गया था और फिर कभी संपर्क नहीं हुआ।

क्या वही रोहित है?

सुबह होते ही मोबाइल फिर से बजा। स्क्रीन पर वही नंबर।

“Hello?” मैंने थोड़े संदेह और थोड़े उत्साह से कहा।

दूसरी तरफ से आवाज आई—”भाई… ये रकम बहुत छोटी है उस भरोसे के सामने जो तुमने मुझ पर किया था। मैं आज जो भी हूँ, तुम्हारी वजह से हूँ।”

“तू रोहित है?”

“हां भाई… रोहित। और आज मैं चाहता हूँ, तुझमें वही भरोसा लौटाऊँ जो तूने मुझ पर किया था।”

मेरे गले में कुछ अटक गया। आँखें नम हो गईं। पैसे मिलना खुशी की बात थी, पर किसी ने विश्वास लौटाया, यह उससे भी बड़ी बात थी।

जब पत्नी को बताया, तो वह मुस्कराई और बोली, “अब समझ में आया, क्यों मैं जब भी कहती थी कि किसी की मदद करना बेवकूफी है, तो तुम कहते थे – ‘कभी-कभी बेवकूफी ही सबसे बड़ा निवेश होती है।'”

मैंने उसका हाथ थामा और कहा, “शायद हमें फिर से शुरुआत करनी चाहिए।”

“कहाँ से?”

“उस भरोसे से… जिससे मैंने रोहित को खड़ा किया था।”

हमने मिलकर घर के एक कोने से शुरुआत की—पत्नी को बेकिंग का शौक था, और मुझे मार्केटिंग आती थी। हमने मिलकर एक होम-बेकरी शुरू की।

हर दिन की एक बिक्री, एक ग्राहक, एक मुस्कान—धीरे-धीरे सब कुछ बदलता गया।

बिजनेस बढ़ा, सोशल मीडिया पर ऑर्डर आने लगे। हमने ब्रांडिंग की, पैकेजिंग पर ध्यान दिया और “Bharosa Bites” नाम से एक ऑनलाइन बेकरी बना दी।

लोग पूछते थे – नाम क्यों ऐसा?

मैं हर बार मुस्कराकर कहता—“क्योंकि एक समय भरोसे की वजह से मेरी दुनिया बदल गई थी।”

सीख – कभी मत सोचो कि तुम्हारा छोटा सा काम बेकार है

दो साल बाद, जब हम एक बड़ी बेकरी खोल रहे थे, तब मैंने दुकान के एक कोने में एक फ्रेम लगवाया—जिसमें वो मैसेज था:

“For the faith you showed when I needed it most – R.”

हर ग्राहक जब उसे पढ़ता, तो कुछ देर रुककर सोचता।

और यही था मेरा मकसद।

हम अक्सर सोचते हैं कि हमारे छोटे-छोटे कामों का क्या असर होगा। पर यह कहानी सिखाती है कि हर छोटी मदद, एक बीज की तरह होती है। समय आने पर वही बीज वटवृक्ष बन जाता है—हमारे लिए भी, और दूसरों के लिए भी।

इसलिए कभी किसी पर भरोसा करने से डरना मत।

कभी किसी की मदद करने से झिझकना मत।

कभी किसी की तकलीफ देखकर आंखें मत मूंदना।

क्योंकि क्या पता, कल वही “R” बनकर तुम्हारे जीवन में रोशनी लाए।
🌸 अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो… 🌸
🙏 कृपया Like और Comment जरूर करें।
आपकी प्रतिक्रियाएं ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, जो मुझे और भी सुंदर और भावनात्मक कहानियाँ लिखने का हौसला देती हैं।
#साभार #फेसबुक #followerseveryone .

सेवा मे                          श्री मान  सचिव महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार        विषयः दिनांक 0 8 / 08 /2025 को की गई शिकायत क्या ठण्डे बस्ते मे डाल दी गई या कोई कार्यवाही की गई पुनः जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग !   महोदय सादर अनुरोध है कि दिनांक 8 / 8/ 25 को अवैध निर्माण राका गर्ग UC MS / HRDA / C / 0932 /  2024 /    यह वह निर्माण है जिसमे भ्रष्टाचार 100% किया गया ना कोई साईड बैक ना कोई पार्किंग ना ही फायर फैडिंग के एक्यूपमेन्ट  ना ही PWD  और नगर निगम के बायलाज का पालन HRDA के नियमों मानको की हवा निकाल  गई भारतीय संविधान के विरुद्ध हमारे मोलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लघन किया जा रहा है।  O टोलरेन्स क्या मोदी जी का कहना झूठ है। आपको शिकायत की जाती है सचिव सहाब हमारे मानवाधिकारों का उल्लघन कब तक होगा शहर अतिक्रमण की चपेट मे है क्या आपका कोई भी कर्तव्य नही है कि आप अवैध निर्माणों को रोके – आवास विकास कालोनी रानीपुर मोड़ – प्रेम नगर आश्रम के सामने आवासिये कालोनी ,   गोविन्दपुरी आवासिय कालोनी , श्रवण नाथ नगर हरिद्धार श्रद्धा पुरम ,                      सत्यम विहार कालोनी भूपत वाला , खड़खड़ी आपका विभाग क्या इसलिये बना है आप अतिक्रमण करने वालो को खुल्ली झूठ दें ।           विभाग मे शिकायत करने के बाद कार्यवाही क्यों नही होती । 

04 / 09 / 2025    /   सेवा मे श्री मान सचिव महोदय   . हरिद्धार विकास प्राधिकरण हरिद्वार        विषय :   UCM S/ HRDA /  R /  O 5 8 4 / 2024 (मायापुर ) हरिद्वार   जाँच कर ध्वस्ति करण करायें जाने की मांग ! महोदय निवेदन  है कि श्री मति नीना सिंघल द्वारा जो निर्माण किया गया है वह मानचित्र जो आपके विभाग मे दिया गया उसके विपरित्त मौके पर बनाया गया है। . आप इस निर्माण का स्थलिये निरीक्षण के आदेश करें आपसे प्रार्थना है कि यह निर्माण झूठा स्पथ पत्र दिया गया है मौके पर निर्माण होटल का किया जा रहा है आवेदन आवासिये का किया है  , जो कानूनन झूठ में अपराध है। 420 मे मुकदमा बनता है। अवैध निर्माण के विरुद्ध सील और ध्वस्ति करण की कार्यवाही होनी चाहिये UCM S/HARDA / R / 0584  /2024  कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना करते है। जांच कार्यवाही की जानकारी शिकायत कर्ता को भी दी जाये !    धन्यवाद       प्रार्थी  नवीन अग्रवाल / H .N – 25O बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार 24 94 08

सेवा मे                           श्री मान वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिक्षक महोदय हरिद्वार

विषयः बजरंगी ईरिक्शा युनियन ही रजिस्ट्र ड युनियन ‘ अनुज वालिया की अध्यक्षता मे जो बैठक दिखाकर खबर छपपी है…

यह एक दिलचस्प सवाल है! जब कोई व्यक्ति शक्तिशाली, प्रभावशाली और लोकप्रिय होता है, तो अक्सर दो तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं:

एक तरफ, लोग उनकी प्रशंसा करते हैं, उनके साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं और उनकी लोकप्रियता का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह इसलिए हो सकता है क्योंकि लोग उनकी उपलब्धियों, उनके काम या उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं।

दूसरी तरफ, कुछ लोग उनसे चिढ़ सकते हैं या उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रख सकते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं:

1. *ईर्ष्या*: कुछ लोग ईर्ष्या महसूस कर सकते हैं क्योंकि वे खुद को उस व्यक्ति की तुलना में कमजोर या असफल मानते हैं।
2. *असहमति*: कुछ लोग उस व्यक्ति के विचारों, नीतियों या कार्यों से असहमत हो सकते हैं और इसलिए उनके प्रति नकारात्मक भावनाएं रखते हैं।
3. *व्यक्तिगत मुद्दे*: कुछ लोगों के व्यक्तिगत मुद्दे या समस्याएं हो सकती हैं जो उन्हें उस व्यक्ति के प्रति नकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

आपके प्रश्न के संदर्भ में, घटिया मानसिकता के लोग उस व्यक्ति से चिढ़ते हैं क्योंकि हो सकता है कि वे अपनी असफलताओं या कमियों को उस व्यक्ति की सफलता के लिए जिम्मेदार मानते हों। या फिर वे उस व्यक्ति के प्रभाव और लोकप्रियता से खतरा महसूस कर सकते हैं।

यह भी संभव है कि उन लोगों की नकारात्मकता उस व्यक्ति के कार्यों या व्यवहार के कारण हो जो उन्हें पसंद नहीं आते हैं। बहरहाल, यह एक जटिल मुद्दा है और इसके कई पहलू हो सकते हैं।