Uncategorized गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं Muskan Chief EditorJanuary 26, 2024January 26, 2024 सभी सम्मानित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई. 💐💐🙏🙏 Vijay Kohli – Rishikesh
सच में, समय से बड़ा कोई नहीं! जब वक्त बदलता है, तो सबसे ताकतवर लोग भी उसकी अदालत में कमजोर साबित हो जाते हैं। समय की ताकत यही है कि जज भी अपनी सफाई के लिए वकील ढूंढते हैं। इसलिए कभी किसी हालात में घमंड न करें, क्योंकि समय हर किसी का इम्तिहान लेता है। विनम्र रहें, आगे बढ़ें और हमेशा सीखने को तैयार रहें। वक्त बदलते देर नहीं लगती! ⏳⚖️
फोन करने का मतलब यह नहीं होता कि मैं तुम्हारे से डर गया डरता मैं अपने बाप से भी नहीं बजरंग दल वालों को डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ हम लोगों का डर भगाते हैं डरते किसी से नहीं व्यापार और व्यवहार में मेरा बड़ा अंतर है मैं आज आपको लास्ट बार बोल रहा हूं बंसल जी के साथ बैठकर कल तक मामला खत्म कर लेना यदि मेरे काम पर एक परसेंट भी कोई अड़चन तुम्हारी वजह से आई तो उसकी सारी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी जय श्री राम