सचिन कश्यप बने राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के जिलाध्यक्ष

युवा शक्ति ही ला सकती है समाज में बदलाव-नवीन अग्रवाल

हरिद्धार, 8 सितम्बर। राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के प्रमुख नवीन अग्रवाल ने सचिन कश्यप को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जट बहादरपुर स्थित बेंकट हाल मे आयोजित राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के सम्मेलन में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नवीन अग्रवाल ने सचिन कश्यप को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा करते हुए फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवीन अग्रवाल ने युवा कार्यकर्ताओं से संगठन की नीतियों के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण में योगदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करें। संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि युवा और ऊर्जावान जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप के नेतृत्व में राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल जनपद में मजबूत संगठन के रूप में पहचान कायम करेगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पूरे जिले में अभियान चलाकर युवाओं को संगठन में शामिल करेंगे। सभी को साथ लेकर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे। इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप ने दौ सौ युवाओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल की सदस्यता भी ग्रहण करायी। रायपाल, टिंकू ने संगठन में शामिल हुए सभी सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *