शिव भक्तो की सेवा मे जुर्स कन्टरी के निकट  किया शिव भक्तो की सेवा मे भण्डार  रायपाल सिंह , नवीन अग्रवाल

उपकार स्वयं सहायता फ़ाउंडेशन की तरफ से जटवाड़ा पुल के पास शिवभक्तों के लिए देशी घी का हलवा प्रसाद  आलू पूरी कददू भोजन प्रसाद शिव भक्तो की सेवा मे  विशाल भंडरा किया गया ।  इससे पहले विधिवत रूप में कन्या पूजन किया गया।

शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित  जुर्स कंट्रीं के पास कावड़ियों के लिए शुद्ध देसी घी का हलवा, फल और आलू पूरी कददू प्रसाद से शिव भक्त कांवड़यों कोभंडारा दिया गया हजारों कावड़ियों ने प्रसाद भण्डारा ग्रहण किया। उपकार स्वयं सहायता फाउंडेशन के पदाधिकारी रायपाल सिंह बताया कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी यात्रा है। इसमें करोड़ों शिवभक्त अपनी आस्था के साथ धर्मनगरी हरकी पौड़ी से गंगा जल लेने आते हैं। इनकी सेवा मात्र से ही मन को शांति मिलती है।

इस अवसर पर हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा की शिव भक्तो की सेवा मे जीवन के सभी दु ख से मुक्त होने का मार्ग कान्धे मे कावड़ गंगाजल ले जाना भक्त को ई साधारण मनुष्य नही पवित्र गंगा जल भर करके अपने प्रभ श्री शिव भोले नाथ पर चढाता है उनकी सेवा मात्र  से ही पुण्य की प्राप्ती होती है। सेवाकार टिंकू, आरती शर्मा रजत शर्मा , ममता शर्मा संजीता कांत आस्था सेठ रविन्द्र आदि मौजूद रहे । शिव भक्तो कांवडियो को भोजन कराया । News  100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *