दिनांक : सेवा में श्रीमान लोक सूचना अधिकारी कार्यालय अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जगजीतपुर हरिद्वार विषय : सूचना के जन अधिकार अधिनियम 2005 के तहत निम्न बिंदु सूचना समुचित शुल्क सहित उपलब्ध कराए जाने विषय ! निम्न विन्दूवार सूचनाएं उपलब्ध कराये ! १-पोद्दार चैरिटेबल ट्रस्ट सप्तऋषि परिक्षेत्र गंगा किनारे जिसे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2005 – 06 सील किया गया था एनजीटी के संदर्भ में उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 1743 वर्ष 2016 दिनांक 14 दिसंबर 2016 के अनुसार गंगा नदी के तट से होने वाले निर्माण से पूर्व उत्तराखंड पेयजल निगम से शिविर व्यवस्था हेतु नियम निर्गत किए गए हैं ! नियमावली की प्रमाणित प्रति! २-उपरोक्त पोद्दार चैरिटेबल ट्रस्ट बहु मंजिला संस्थान गंगा तटबंध सीमा अंतर्गत निर्माण किया गया है के द्वारा सिविर संयोजन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु किए गए आवेदन की प्रमाणित प्रति! एवं विभाग द्वारा दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति! ३- उपरोक्त प्लस्टर एक में एनजीटी के संदर्भ में उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना उपरोक्त आदेश नियमों के सापेक्ष में मैसेज पोद्दार चैरिटेबल ट्रस्ट को दी गई विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति! ४- उपरोक्त पोद्दार चैरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 2005 – 2006 से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील किए जाने के उपरांत वर्तमान में उसके द्वारा जो अनुमतियां प्राप्त की गई हैं जिसे सिविर संयोजन किया गया की पत्रावली की प्रमाणित प्रति सलगान ₹10 का सूचना अधिकार शुल्क
प्रार्थी नवीन अग्रवाल शेखूपुर कनखल बैरागी कैंप हरिद्वार