जीवन उस मिटटी का है जिसे जब जब तराशा गया ये उस तराशने वाले के हिसाब से ढल गया मिटटी से कुम्हार ने अलग -2 चाक पर जैसा चाह वैसा वर्तन तैयार किया जान छोड़ जीवन को भी मुर्तियाँ बना डाली इन्सान बहुत समझदार बुद्धि का धनी है सोच और अच्छे विचार समाज का दर्पण है दोस्त 🌹🌹🌹🌹🌹अच्छे दोस्त स्कुल की किताब सही रास्ता और अच्छी सोच ये चारों जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं । और इनका सही होना ही उन्नति हमारे विकास मे अहम भूमिका निभाती है। आपके और आपके परिवार की सफलता के लिए जरूरी है। सच्चे दोस्त मतलबी नही होते सच्चे दोस्त वो हैं जो हमें सहारा देते हैं हमें सही दिशा दिखाते हैं और मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहते हैं। एक अच्छा दोस्त न सिर्फ हमारी खुशियों में शामिल होता है बल्कि हमारी गलतियों को सुधारने में भी मदद करता है। दोस्त कई रूप में होते है गुरु माता पिता भाई बहन पडोसी समाज मे अच्छे लोग भी किसी रूप में दोस्त है। अपनी अपनी सोच पर अपनी अच्छी मानसिकता सफलता का सही मार्ग है सच्चा दोस्त किसी संजीवनी से कम नही होता !
Related Posts
Skip to content ज्वालापुर मे ज्वेलर्स के घर लूट, नौकरानियों ने पूरे परिवार को जहर देकर दिया घटना को अंजाम…