नमस्कार मैं उत्तराखंड बोल रहा हूं
इसी  क्रम में माफिया मुखिया जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके द्वारा एक बन माफिया मंत्री के अहंकार के वजूद को कायम रखने के लिए पुलिस की पूरी कंपनी लगाकर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में शराब बिकवाई जा रही है और दुख का यह विषय भी है कि दर्जनों महिला पुलिसकर्मी भी  राज्य की मूल अवधारणा के विरुद्ध देवभूमि में शराब की बिक्री करने में सहयोग प्रदान कर रही है /अथवा व्यवस्था बना रहे हैं क्योंकि सरकार के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शासनादेश के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय में कुट- रचित दस्तावेज तैयार  कर राज्य राजमार्ग के किनारे  वन क्षेत्र में शराब कारोबारी/बन माफिया के दबाव में पुरी पुलिस की कंपनी लगाकर बेशर्मी के साथ ऐसे वक्त में जबकि राज्य अपने पृथक राज्य  प्राप्ति के अवसर पर रजत जयंती समारोह उत्साहित होकर आयोजित कर रहा है ?
यह उस राज्य के लिए निश्चित रूप से दुखद: है जिसकी राज्य की पटकथा/पृथक राज्य प्राप्ति का लक्ष्य और मूल अवधारणा  पृथक राज्य का गठन होगा जिसमें हम अपने जल जंगल और जमीन की बात करेंगे और पूरे राज्य को नशा मुक्त करेंगे यह मात्र शक्ति का स्पष्ट संदेश था?
आज सरकार के द्वारा पुलिस की कंपनी लगाकर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में शराब पुलिस की मौजूदगी में की बिकवाने के लिए कार्य कर रही है। जिला अधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में जिस प्रकार से कूट रचित दस्तावेज तैयार  कर शासन के दबाव में प्रतिबंधित वन क्षेत्र में राजमार्ग के किनारे 100 वर्ग मीटर भूमि के अनुबंध के अतिरिक्त 214 वर्ग भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब कारोबार राजस्व प्राप्ति और निजी राजस्व प्रति के लिए कर रही है जिसमें स्पष्ट रूप से शराब कारोबारी द्वारा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन किया है और एसडीएम नरेंद्र नगर द्वारा शराब कारोबारी के साथ मिलकर के अनुबंध के अतिरिक्त भूमि पर कब्जा कराकर उसको संरक्षण प्राप्त किया गया जिसमें अभी तक एसडीएम नरेंद्र नगर को बर्खास्त नहीं किया गया वन विभाग के जिला वन अधिकारी के कार्यालय के ठीक नीचे शराब बेचने में पूरी आबकारी की एक कंपनी पूरा वन विभाग और राजस्व विभाग पुलिस कंपनी की मौजूदगी में शराब बिक रही है यह पूरे राज्य के जनमानस के लिए शर्म का विषय है प्रजातंत्र में माफिया सरकार के मुखिया के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार लोकतंत्र की मूल अवधारणा के विरुद्ध है किसी भी विवाद में जब तक न्यायालय का दखल नहीं होता है तो सरकार है विवाद को शांत करने के आंदोलन हो रहे स्थल अथवा कार्य पर प्रतिबंधित कर देते हैं परंतु यहां तो नजारा ही उल्टा है की पूरी पुलिस कंपनी पूरा राजस्व विभाग पूरी तहसील ,आबकारी के बड़े-बड़े  यूनिफॉर्म पहने कर्मचारी  वन विभाग के पूरी टीम सीधे शब्दों में कहें तो पूरे टिहरी जनपद के वन विभाग राजस्व विभाग आबकारी विभाग और पूरी पुलिस कंपनी एक ठेके पर शराब बिकवाने के लिए रात दिन कार्य कर रही है रात दिन पहरा दे रही है यह कहानी लगती होगी लेकिन यह सत्य है और ऋषिकेश मुनिकिरेते क्षेत्र में घटना आंखों देखी देखी जा सकती है ?क्योंकि वहां पर  आपके दो आंदोलनकारी साथी आमरण अनसन पर बैठे हुए हैं जिसका आज छठा दिन है।
परमात्मा उनको असीम शक्ति प्रदान करें उनका स्वास्थ्य निरोग रहे और वह चिरायु प्राप्त करें  उनको शक्ति मिले कि प्रजातंत्र जीवित रहे और संविधान द्वारा प्रदा शक्तियां जनता को शक्ति प्रदान करें ताकि प्रजातंत्र के नाम पर सरकार को संचालित करने वाले माफियो के विरुद्ध विधिक रूप से विजय प्राप्त कर सकें और माफिया को उनके किए हुए कृतियों के लिए दंडित करा सके ?
साथियों यह प्रजातंत्र की लड़ाई है सत्य की लड़ाई है जिसमें आप सबके प्रतिभाग से जनता को अधिक संवैधानिक शक्तियों के बल पर माफिया सरकारों के राज को उखाड़ फेंकने के लिए आवश्यक है। देवभूमि में नशे के विरुद्ध संचालित आंदोलन में सहयोग प्रदान करने के लिए यज्ञ में प्रतिभा करने की अपेक्षा की जाती है
धन्यवाद
जय बद्री जय केदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *