सेवा में श्री मान सचिव महोदय हरिद्धार विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषयः सभी नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए विकास गुलाटी , मनिष गुलाटी का अवैध होटल सील कर विधिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में! महोदय निवेदन है कि श्रवण नाथ नगर हरिद्धार आवासीय क्षेत्र है जहां अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यात्रियों व लोकल लोगो का चलना भी बहुत ही मुश्किल होता है। कोरि डोर कब शुरू होगा इसका भी इंतजार है साथ ही महायोजना मे यह क्षेत्र प्रस्तावित है , कौन कौन सा क्षेत्र महायोजना मे इस बात पर आपको जनता को जागरूक करना होगा श्री मान सचिव महोदय जी श्री उत्तम सिंह चौहान जी द्वारा तत्तकाल शिकायत का संज्ञान लेकर नियम कानून का पालन होता था उनके समय में अवैध निर्माण करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाती थी आपसे भी पहाड़ी महिला सभा यही आशा करती है , आप भी शिकायत पर तत्तकाल ऐक्शन लेगे – क्षेत्रीय सहायक अभियन्ता को स्थलिय निरीक्षण कर सील के आदेश होंगे । आप HRDA के और सरकार के द्वारा दी .गई अहम जिम्मेदारी के अंग है । आप UC M S / HR DA / C / 1 171 / 2024 यह अवैध रूप से बना होटल सील किये जाने के आदेश करेंगे । आपकी इमानदारी हम मा० CM सहाब ‘ मुख्य सचिव महोदय , एवं शहरी आवास सचिव और संबंधित विभाग के समक्ष रखे ! आप कार्यवाही उपरान्त हमे आवश्य जानकारी दे । Cm सहाब को और मिडियाँ मे इस तरहां की शिकायत publish. ना करनी पढ़े – बबुआ हाईनेस होटल की शिकायत सहायक अभियन्ता को दी गई थी परन्तू होटल सील नही किया गया निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हम पहाड़ी है सहाब हमारे परिवार के खून से बना है यह प्रदेश हमे भ्रष्टाचार पर आन्दोलन करने पढ़ते है दुख होता है । सरकारी विभाग जनता का अपमान करते है। जनता की नही सुनते है जेब गरम करने का यह सील सीला कब धमेगा ! आप हमारी शिकायत पर तत्तकाल कार्यवाही के आदेश करेंगे ! मुस्कान नेगी अध्यक्ष महिला पहाड़ी सभा उत्तराखण्ड ( अपने खून से पहाड़ के लोगो की कुर्बानी से बना हमारा उत्तराखण्ड ) H .N – 26 गीता मंदिर के सामने कनखल हरिद्धार ! 24 94 0 8 – –