सेवा में                                            श्री मान कार्मिक विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून                           विषय: आपके द्वारा संवैधानिक शक्तिप्रद अधिकारों के तहत मुझ  निर्दोष पर अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए गैंगस्टर एक्ट की संतूती  किए जाने एवं समीक्षा व जांच कराय  जाने के संबंध में  !                    महोदय     सादर  अनुरोध करना है कि मुकदमा अपराध संख्या 0119 2024 थाना कनखल हरिद्वार ठेकेदारों से गाजोड़ बनाकर नगद में स्वयं के लिए कमीशन प्राप्त करने वाले अधिकारी श्री अंशुल इस उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की सिफारिश पर आप द्वारा मेरे ऊपर किस आधार पर और पुलिस की किन-किन रिपोर्ट के आधार पर गैंगस्टर एक्ट लगने की संस्कृति की गई के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहता हूं क्योंकि यह मेरे जीवन में मान सम्मान से जुड़ा विषय है जिसमें मेरी मानहानि झूठे मुकदमे दर्ज करा कर की गई जो एक छम में अपराध की श्रेणी में आता है महोदय में एक सामान्य वर्ग का आम व्यक्तियों मेरे ऊपर राज्य में देश में किसी भी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है इसके उपरांत भी आप द्वारा प्रकरण को बिना संज्ञान में लिए और तथ्यों का अध्ययन करें बिना मेरे ऊपर गैंगस्टर एक्ट आरोपित करने की संस्कृति की गई जो पूर्ण रूप से असवैधानिक कृत्य है महोदय श्री अंशुल इस उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा मुझे अपने कार्यालय में बुलाया गया था क्योंकि मेरे द्वारा कई शिकायत है इस आशीष से की गई थी कि हरिद्वार शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर तथा भू माफिया द्वारा पुण्यात व धार्मिक उद्देश्यों की भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत किए बिना अवैध निर्माण हो रहे हैं और विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि राज्य सरकार में शासन द्वारा बार-बार सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए बैठक कर जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है लेकिन ना तो का आप श्री मान के स्तर से और ना ही विभागीय स्तर से अतिक्रमणों  को हटाने व सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को रोकने व सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने की कोई कार्रवाई अमल में लाई गई जो आम बुद्धि जीवियों ईमानदार व्यक्तियों के लिए अत्यंत चिंता का सबक बनता जा रहा है इसी का दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत विभाग व सरकार को की जा रही थी जिस पर उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की  विकास प्राधिकरण द्वारा मुझे कार्यालय बुलाया गया और धमकाते हुए चेतावनी दी गई कि मैं आई पी एस भी रहा हूं और तेरा वह तेरे परिवार का जीवन बर्बाद कर दूंगा तू  शिकायतें करना छोड़ दे और मोहित चौहान के साथ न रहकर मोहित चौहान वही लड़का है जो भैरव senaनाम का संगठन चलता और सामाजिक क्षेत्र में सरकार को जागृत करने के लिए ज्ञापन प्रेषित करता रहता है और उसके द्वारा 12 फरवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री को प्राधिकरण की कार्यशाली के विरुद्ध एक ज्ञापन दिया जाना था जिससे नाराज होकर श्री अंशुल इस द्वारा उसे भी रात्रि liu  प्रभारी के माध्यम से अपने कार्यालय में बुलाकर डराया  और धमकाया गया था जब उसने उच्च अधिकारियों को प्राधिकरण की कार्यशाली के विरुद्ध शिकायत ना न करने से मना कर दिया उसके ऊपर एक ही दिन में कई मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज कर दिए गए जो पूर्ण रूप से झूठ  एवं मनगढ़ंत  ढंग से पुलिस पर दबाव बनाकर दर्ज कराए गए थे  ! महोदय सादर अनुरोध किस प्रकार है कि उपरोक्त प्रकरण में निम्न बिंदुवार कार्रवाई करने की कृपा करेंगे ताकि ठेकेदारों से नगद में कमीशन प्राप्त करने वाले श्री अंशुल इस जैसे अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा सके और अपने पद का dur उपयोग दूसरे के जीवन को बर्बाद करने के लिए ना कर सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *