सेवा में श्री मान जिला अधिकारी महोदय रोशना बाद हरिद्धार – विषय : धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि पर बन रहा होटल जाँच आप स्वयं , ,सहायक निरीक्षक निबंधन हरिद्धार से कराये जाने के संबंध में ! महोदय सागर अनुरोध है किहरिद्वारमोनी बाबा आश्रमकी धार्मिक संपत्ति पर पाँच मंजिला होटल काअवैध निर्माण किया गया है। जिसकी अनुमति व लैण्ड यूज परिवर्तन नही कराया गया है तत्तकाल प्रभाव से धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि मोनी बाबा आश्रम खड़बड़ी हरिद्वार मे बन रहा अवैध होटल श्री विजय अदलखा जी द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण Ziro टोलरेन्स का मखोल बनाया जा रहा है । जिलाधिकारी महोदय आप स्थलीय निरीक्षण करें सच्चाई आपको खुद दिखाई दे जाएगी श्री मान जी आप जिले के जिम्मेदार अधिकारी हैं । और आप पर पूर्ण विश्वास हरिद्वार की जनता को हो गया है कि आप सत्य का साथ देते हैं भ्रष्ट और बेईमान लोगों की आपके यहां कोई भी सुनवाई नहीं होती है आप सच्चे और ईमानदार अधिकारी हैं आप इस धार्मिक एवं पूर्ण्यार्थ की संपत्ति पर हो रहे अवैध होटल 4 मंजिला निर्माण को रुकवाएं और निष्पक्ष जांच के लिए सहायक महा निरीक्षक निबंध स्टांप हरिद्वार से स्थलीय निरीक्षण कराकर सभी पत्रावलियां बैनामा और दवामी पटटे की भूमि पर क्या होटल बनाया जा सकता है। रजिस्ट्रार महोदय व निबन्धक महोदय नगर मजिस्ट्रेट तहसीलदार व हल्का पटवारी कानून गो संयुक्त टीम का गठन कर धार्मिक एवं पूण्यार्थ की भूमि पर अवैध होटल के निर्माण को रुकवाया जाये , न्यायहित मे हिन्दू आस्था हिंदू धर्म की रक्षा के लिये धार्मिक मोनी आश्रम की सम्पत्ति को सरकार को सोपा जाये – इस पुण्यार्थ की भूमि पर मंदिर आश्रम धर्मशाला तो बनाई जा सकती है परन्तु होटल नही बनाया जा सकता आप सहायक महानिरीक्षक निबन्धन हरिद्वार से इस धार्मिक भूमि की जाँच कराये जाने के आदेश करेगें! हरिद्धार नगर निगम मे आवासिय का हाऊस टैक्स लिया जा रहा है । कानूनन नियम कहता है व्यवसायक निर्माण का टैक्स लिया जाये भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है मौनी आश्रम की धार्मिक भूमि पर विजय अदलखा द्वारा 4 मंजीला होटल बनाया गया आवासिय मे टैक्स निगम ले रहा है कौर्मिशियल टेक्स 95000 रु० वर्ष होगा वर्तमान मे 5000 रुपया निगम टेक्स लेता होगा जाँच मे कई बड खुलासे होगे । इस भूमि पर व्यवसायिक निर्माण नही हो सकता । यह निर्माण तत्तकाल रोका जाये जनहित मे धार्मिक सम्पत्ति को बचाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है ! जो गलत है उसका ठट कर मुकाबला किया जायेगा गलत को गलत कहने की हिम्मत्त भगवान हनुमान जी की कृपा से हमारे को भगवान के आर्दिवाद से प्राप्त है आप इस प्रकरण की जाँच करायें और यह सम्पत्ति सरकार अपने कब्जे में ले ! धन्यवाद – प्रार्थीया एडवोकेट ईशा अग्रवाल बैरागी कैम्प कनख कनखल हरिद्वार- – पुजा राजपुत – रुकमणी देवी – अनिता प्रतिलिपी: > माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार दिल्ली > शहरीआवास सचिव दिल्ली >धर्मास्य एंव सस्कृति विभाग सचिवालय दिल्ली > मा०मुख्यमंत्री जी देहरादून उत्तरखण्ड > संयुक्त सचिव धर्मास्य एवं सांस्कृति विभाग देहरादून- > शहरी आवास सचिव देहरादून