सेवा में श्री मान मुख्य शहरी आवास मन्त्रालय भारत सरकार दिल्ली –   (1) देश के इमानदार प्रधानमंत्री मा 0 नरेन्द्र मोदी जी – आपका जीरो टोलरेन्स उत्तराखण्ड सरकार ने मटिया मेल कर रखा है। भ्रष्ट मुख्य प्रदेश का संचालन कर्ता भ्रष्ट उत्तखण्ड प्रशासन कार्यवाही तो दूर जाँच कमेटी का आज तक कोई गठन नही हुआ ! आप है इमानदार विकास पुरुष देश के प्रधान मंत्री देश की जनता आपकी इमानदारी का जलवा मानती है। आप हरिद्धार जिला अधिकारी श्री मयूर दिक्षित जी इमानदार डी एम से कार्यवाही के आदेश कर कार्यवाही करायेंगें –  विश्वास के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है।          मा ०🙏🏻 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी –  जाँच कमेटी में हमारा प्रतिनिधि मण्डल 5 सदस्यों की टीम भी शामिल हो – जिन बिल्डरो के काले कारनामे इन प्रोजेक्ट में में करोड़ो का मुनाफा    तिजोरियों मे कैद है वह भी भारत सरकार के खाते में जाये –  जाँच मे उन भू माफियों के नाम भी उजागर होंगे । हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रहीं हैं। अवैध अतिक्रमण कराने में उत्तराखण्ड सचिवालय के भ्रष्ट शहरी आवास भी जिम्मेदार है दोषियों पर भी कार्रवाई तो बनती है। आवासिये श्रेत्र में विशाल होटल बन रहें , बडे – 2 होटल शहरी आवास सचिव को संमय संमय  पर हरिद्धार के सम्माजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ध्यान दिलाये जाने के शिकायती प्रार्थना पत्र भी भेजे जाते रहें है  । O टोलरेन्स  की हवा निकालने का कार्य  हरिद्धार रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है। अतिक्रमण कराने में मुख्य भूमिका हरिद्धार नगर निगम . हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण स्वंय जिम्मेदार है। आपसे प्रार्थना ही नही हमारी माँग है भ्रष्ट विभाग हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण को जनपद हरिद्धार से खत्म किया जाये – अन्य विभाग नगर निगम के साथ जैसे PWD – विभाग को नगर निगम के साथ रख जिम्मेदारी सोंपी जाये – करोड़ो रुपया प्रतिदिन अवैध निर्माण करने वाले भू माफियायों के दलाल हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण में  मौजूद है। आर्टिटेक्ट अवैध निर्माण कराने के ऐवेज में करोड़ो रुपया प्रतिदिन विभागिये प्राधिकरण के अधिकारियों को नतमस्तक हो रहें हैं  ।  मा० PM सहाब हम जनता है हमारे द्वारा ही इमानदार प्राधान मंत्री की पूजा हो रही है। इमानदारी मृत्यू तक बनी रही आप हरिद्धार विकास प्राधिकरण को भंग कर इमानदार विभाग का गठन करें। आम जनता को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाये – यहाँ तो आयुक्त गढवाल के आदेश की भी धज्जिया उड़ाई जा रही है। गढ़वाल कमिश्नर द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त आदेश दिये गये  – श्रवण नाथ नगर हरिद्धार    सत्यम विहार – श्रृद्धा पुर म गायत्री विहार समस्त भूपत वाला हरिद्धार क्षेत्र आवासिय क्षेत्र मे कौर्मिशियल निर्माण नही किये जाये – कुछ समय रोक लगी – ias अंशुल सिंह का ट्रांसफर अल्मोडा DM बनते ही शहर मे कमिशनर के आदेश भी कुड़े दान मे डाल दिये शहर क्रंकरिट मे तेजी से बदलने लगा अतिक्रमण पर रोक लगे –  प्रधान मंत्री जी हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण खत्म करें। यही माँग आपसे  जनपद हरिद्वार का आम शहरी नागरिक कर रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं । हरिद्धार के भीड भाड़ वाला क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो – 30 फुट चौड़ी गलियाँ हो – यही प्रार्थना करते है।   हरिद्धार माँ मनसा देवी ट्रस्ट की भूमि पर फ्लैट बना कर बैचने वाले भू माफियाओं पर Sit बैठाये – सी० बी सी आई डी – sit – ED कोई भी विभाग जाँच करें। मारुति वाटिका में बन रहे फ्लैट करोड़ो की किमत में विक्रय किये जा रहे है। सरकार को अरबो रुपये की टेक्स चोरी लगातार हो रही है। आप जाँच हरिद्धार डी .   एम श्री मयुर दिक्षित से से कराये इमानदार Dm पहलीबार हरिद्वार जनपद में आये है जो हर गरिब बेसहरा व्यक्ति की  सुनेत तत्तकाल कार्यवाही करते है। मेरे पत्र का जवाब आवश्य मुझे भी दें। कार्यवाही किस अधिकारी को दी है। क्या रिपोर्ट आई  मारुती वाटिका जगजीत पुर कनखल हरिद्धार में बन रहें फ्लैट तत्तकाल रोके उसे ध्वस्ति करण कराया जायें ।           प्रार्थी                     नवीन अग्रवल           हिन्दू रक्षक दल           कनखल हरिद्धार       .   Pincode   —–   24 94 08 –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *