सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रोशनाबाद हरिद्वार
विषय : मां चंडी देवी मंदिर में तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए बने रैन बसेरे में अवैध रूप से संचालित दुकानों के साथ ही मंदिर से निकासी मार्ग की तरफ अवैध अतिक्रमण को भी हटाए जाने के संबंध में।
महोदय सादर अनुरोध करना है कि मां मनसा देवी भगदड़ हादसे के उपरांत प्रशासन की चेतना जागृत हुई जिससे आप प्रशासन को यह महसूस होने लग गया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण निर्दोष तीर्थ श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ रही है लगातार आप श्रीमान महोदय को उपरोक्त वन क्षेत्र में प्रतिबंधित वन क्षेत्र में लगातार विस्तार हो रहे अवैध अतिक्रमण के संबंध में पत्राचार किया जाता रहा लेकिन सिस्टम हादसे के इंतजार करने में था और हादसा गठित हो गया। श्रीमान महोदय कल दिनांक को पुलिस प्रशासन द्वारा मां चंडी देवी मंदिर वन क्षेत्र में अवैध व्यवसाय एक के उद्देश्य से अतिक्रमण कर संचालित दुकानों को हटाया गया लेकिन अभी भी प्रशासन की नजर जनता के आराम गृह स्थल पर अवैध कब्जा कर दुकानों का संचालन जो किया जा रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा उसे अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाया गया है जो निश्चित रूप से अतिक्रमण के हटाओ के लिए एक सुनहरा अवसर प्रतीत हो रहा है इसी प्रकार से अतिक्रमण बढ़ता रहता है वर्तमान में बहुत ताजा स्थिति होने के उपरांत अतिक्रमण को हटाया गया लेकिन जो चिन्हित और अवैध अतिक्रमण है वह अभी प्रतिबंधित वन क्षेत्र मैं चंडी देवी मंदिर परिसर मंदिर से निकासी मार्ग की ओर गैलरी में अभी भी पांच दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण व्यावसायिक दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहे हैं जिन पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं गई है। महोदय से सादर अनुरोध करना है कि यही स्थिति हर की पैड़ी हरिद्वार की है खुले रूप से सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालित की जा रही हैं पुलिस एवं प्रशासन को वह अतिक्रमण अभी तक नहीं दिखा है। महोदय से सादर अनुरोध किया जाता है कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जो अत्यधिक तीर्थ यक्तियों का बहुलिय क्षेत्र हैं पर समग्र रूप से अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों के लिए जगह आने-जाने की सुविधा सुलभ रूप से उपलब्ध हो। महोदय यहां पर यह भी अवगत करना है कि प्रशासन के द्वारा कोतवाली से लेकर भीमगोडा बैरियर तक O जोन की घोषणा की गई थी कई अवसरों पर इसे लागू भी किया जाता है वर्तमान कोतवाल हरिद्वार द्वारा बहुत ही साहसिक ढंग से 0 जून में पूर्ण रूप से ई- रिक्शाऔ के संचालन पर रोक लगा रखी है जिससे काफी रहत है। आत : महोदय से सादर अनुरोध किया जाता है कि मां चंडी देवी मंदिर परिसर मनसा देवी जाने का मार्ग ब्रह्मपुरी और हर की पड़ी जाने के चारों तरफ खुले मार्गो में अवैध रूप से फढ़- ठेली लगाने वाले को संवेदनशील स्थल हर की पैड़ी से दूर किया जाए। धन्यवाद प्रार्थी नवीन अग्रवाल बैरागी कैंप शेखूपुरा कनखल हरिद्वार – दिनांक . O 1 / 08 / 2025