सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रोशनाबाद हरिद्वार
विषय : धार्मिक एवं पूण्यार्थ उद्देश्य की भूमि जिस पर निरंजनी अखाड़े के श्री महंत रवींद्रपुरी द्वारा भू माफिया के साथ मिलकर आवास एवं व्यावसायिक निर्माण के लिए करोड़ों रुपए नगद लेकर धार्मिक भूमि पर अवैध आवास एवं व्यावसायिक निर्माण करने से सरकार को राजस्व घाटा की जांच कराए जाने के संबंध में।
महोदय सादर अनुरोध करना है कि उपरोक्त विषय – पत्र लगातार आप श्रीमान महोदय को प्रेषित किए जा रहे हैं जिसमें स्पष्ट रूप से वर्णन किया गया है कि हरिद्वार में धार्मिक एवं पूण्यार्थ उद्देश्यों की सार्वजनिक भूमि जो निरंजनी अखाड़ा मायापुर हरिद्वार के अधीन चली जाती है जिस पर कई अखाड़ों के द्वारा भू व्यवसाययों से मिलकर के उन्हें धार्मिक संपत्ति को आवासीय एवं व्यावसायिक निर्माण के लिए नगद में पैसा प्राप्त कर उपलब्ध कराई जाती है। मनीटावर कनखल – मारुति वाटिका जगजीतपुर कनखल लक्सर रोड कनखल हरिद्धार – कार्तिकेय कुंज – मनीटावर कनखल की जाँच स्वयं डी एम सहाब आप करें या हरिद्वार विकास प्राधिकरण का नेक इमानदार अधिकारी करे , मंहत रविन्द्रपुरि . भूमाफिया बिल्डर का गठजोड़ धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि पर व्यवसायिक निर्माण विशाल फ्लेट बनाकर व्यापार किया गया राजस्व की चोरी स्टाम्प की चोरी ADM वित्त SDM सदर व नगर मैजिस्ट्रेट साथ हरिद्धार IB – व Liu के अधिकारी भी शामिल किये किये जाये जांच करायें सच्चाई की रिपोर्ट सामने होगी CBi जांच के लिए उच्च न्यायालय से आदेश करायें जायेंगे किस तरंह से महंत और बिल्डरों का गिरोह हरिद्धार विकास प्राधिकरण का गठजोड भारी राजस्व का दोषी है । महोदय इस कारण से राजस्व का भारी नुकसान तो हो ही रहा है इसके साथ ही हरिद्वार में कुंभ मेले की भूमि में भी बड़ी