सेवा में श्रीमान मुख्य सचिव महोदय देहरादून श्रीमान शहरा आवास सचिव महोदय देहरादून श्री मान राजस्व सचिव देहरादून श्री मान जिला अधिकारी महोदय हरिद्धार श्री मान सचिव महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरणहरिद्धार विषय : श्री मनमोहन शर्मा / स्व० श्री हरकिशन शर्मा – मायापुर – श्रवण नाथ नगर हरिद्धार – UCM S/ HRDA / R / o 612 / 2024 – लाहोर हाऊस पीलीभीत हाऊस के सामने निरंजनी अखाड़ा मार्ग _ _ _ _ हरिद्वार भवन स्वामी द्वाराझूठा शपथ पत्र देकरगंगा से 200 मीकी परिधिमें होटल का निर्माण किया गया हैकृपयासहायक अभियंताअवर अभियंतास्थलीय निरीक्षण कराए जाने की प्रार्थना करते हैंजांच उपरांत ध्वस्ति करण किए जाने की भी प्रार्थना है । यदि आप इस निर्माण पर झूठा स्पथ व जो नक्शा व आवेदन किया गय जिस .प्रयोजन लिये आर्किटेक्ट द्वारा स्पथ पत्र पर हस्ताक्षर कर जमा किया गया है मोके पर जॉच कर सत्य पाने पर लाईसेंस भी निरस्त किया जाय – गंगा की परिधि मे होटल का निर्माण भ्रष्टाचार का प्रकरण है। कृपया कार्यवाही की जानकारी शिकायत कर्ता को भी दी जाये। प्रार्थिया एडवोकेट ईशा अग्रवाल बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार – 24 94 08