हरिद्वार 18 अगस्त, 2024 वरिष्ठ नागरिकों की संस्था “सीनियर सिटीजन सोसाइटी हरिद्वार”, की आज श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार में एक  सभा/बैठक आयोजित की गई । सभा की/ बैठक  की अध्यक्षता , संस्था के अध्यक्ष श्री अंबरीश रस्तोगी जी के द्वारा की गई और सभा का संचालन संस्था के महासचिव पंडित गोपाल कृष्ण बडोला ने किया। 
सभा में कहा गया कि जगह जगह बहू, बेटी, बहिनों पर हो रहे अत्याचारों को केंद्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों द्वारा शीघ्रता से सख्ती से नष्ट किया जाये।महिलाओं से अपराध करने वाले अपराधियों पर जल्द से जल्द और  सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो पीड़ित हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र न्याय भी मिलना चाहिए, देर से न्याय मिलना भी अच्छी बात नहीं है।

बैठक में संगठन/संस्था के कार्यों पर भी चर्चा हुई ।
बैठक में वरिष्ठजनों ने आपस में विचार-विमर्श किया।  सुझाव रखा गया कि संगठन/ संस्था के नाम से बैंक में खाता खोला जाए। बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल जी पाहवा ने भी क्षेत्र के वरिष्ठजनों के प्रश्नों के समाधान में सहयोग करने की सलाह दी।  बैठक में  संस्था के सचिव सुभाष कपिल जी ने संस्था के लिए लिये जाने वाले शुल्क के  विषय में चर्चा की। संस्था के सदस्य चोखेलाल जी, कमल किशोर सेठ जी,ने संस्था के पंजीकरण एवं संचालन पर सुझाव
दिए गए ।सुरेश भाटिया जी, ऐडवोकेट राकेश गुप्ता जी ( संस्था के कोषाध्यक्ष ),
डाक्टर अशोक गिरी जी आदि ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मुकेश भार्गव जी, आत्म प्रकाश जी बिल्ले शाह जी, महेंद्र अरोड़ा जी, अनिल भारतीय जी आदि आदि वरिष्ठ जनों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।।
सचिव एवं मीडिया प्रभारी —
श्रीमान सुभाष जी कपिल जी द्वारा,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *