। किया गया था जिसमे जिला अधिकारी हरिद्धार को उपरोक्त मंदिर ट्रस्टो का वित्त नियंत्रक भी बनाया गया था प्रशासन को बार बार शिकायत करने के बाद भी -मारुति वाटिका लक्सर रोड जगजीत पुर-कनखल और दादू बाग कनखल में मनीटावर -जहां पर निरंजनी अखाड़ा की धार्मिक एवं पुण्यार्थ  की भूमि उसे भी भू माफियाओं ने विशाल फ्लैट बनाकर ऊंचे दामों में बेचा गया है धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि पर क्रय विक्रय का यह खेल बन्द कराया जायेगा   30 लाख से 80 लाख रुपया नकद प्राप्त बैचे गये – जो लोग फ्लैटो मे रह रहे है वही लोग सच बताएंगे उनके द्वारा जो नकद पैसा बिल्डरो को दिया गया उस पैसे की जांच के लिये सी .बी सी . आई . डी . जाँ च से सच का पता चलेगा 600 फ्लेट बेचे गये – 8 O लाख  पर इंकम टेक्स तो बनता है GST की चोरी हुई – स्टाम्प शुल्क की चोरी – मात्र 100 रुपया नकद राशि का किरायेदार दर्शाके सरकार से 420 की गई  मारुति वाटिका मे हुआ घोटाला जनता के बीच लाया जायेगा – हिन्दू रक्षक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर मजिस्ट्रेट कार्यलय विशाल प्रदर्शन करेगा – जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रधान मंत्री वित्त मंत्रालय वित्त मंत्री को भेजा जायेग – प्रशासन ने और केदिय सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा 420 गठजोठ गैंग गिरोह के खिलाफ कार्यवाही होती तो धरना दिया जायेगा भू माफिया जिनके द्वारा 80 लाख रुपये प्राप्त कर प्राधिकरण से बिना नक्शा पास अखाडे की जमीन बैच दी –   सी बी सी आईडी की जाँच के लिए  हर तरंह के प्रयास होगा !    माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के विरुद्ध  भी आन्दोलन होग नगर मैजिस्ट्रेट  ही माँ मनसा देवी मंदिर की वित्त नियन्त्त्रंक     फिर भी माँ मनसा देवी पर   दान की चोरी   नारियाल का खेल – खुल्ले आम चला रहा है।       नवीन अग्रबल ! इतने बडे घोटालेबाजो का एक ही ईलाज है मे अपने परिवार के साथ आमरण अनशन नगर मजिस्ट्रेट कार्यलय पर प्रारम्भ करू . शहर की वह जनता जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लाम  बन्ध है। उन्हे अपने साथ शामिल किया जाये – सी .  बी .सी .आई . डी . से जाँच कराये जाने की मांग आखरी सांस तक की जायेगी जब नगर मैजिस्ट्रेट को प्रशासनिक समिति का प्रमुख बनाया गया तो नगर मजिस्ट्रेट द्वारा खुल्ली लूट करने वाले अनिल शर्मा पर करवाई क्यों नही हुई ! दिनांक 25 – 02 – 2025 के पत्र पर कोई कार्रवाई क्यो नही की गई ! हम कार्रवाई की माँग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *